उतर गई सारी गर्मी! हिमाचल में लगी ‘सावन सी झड़ी’ देरी से आएगा मॉनसून
उतर गई सारी गर्मी! हिमाचल में लगी ‘सावन सी झड़ी’ देरी से आएगा मॉनसून
Himachal Monsoon Rains: हिमाचल प्रदेश में गर्मी के चलते सूखा पड़ रहा है और प्रदेश में 1797 पेयजल स्त्रोतों और छोटी परियोजनाओं में पानी लगभग सूख गया है. शिमला शहर में बड़ा जल संकट देखने को मिल रहा है और शहर में कई इलाकों में चौथे और पांचवें दिन पानी आ रहा है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश पर मौसम मेहरबान हुआ है. प्रदेश में झमाझम बरसात ने लोगों की सारी गर्मी उतार दी है. बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में मंडी, शिमला सिरमौर, कांगड़ा सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. हालांकि, अभी प्रदेश को मॉनसून की एंट्री के लिए एक सप्ताह का इंतजार करना होगा.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को प्रदेश में मौसम बदला और जमकर मेघ बरसे और मंडी जिले में गर्मी से लोगों को राहत मिली. इसके अलावा, शिमला में बारिश के चलते शिमला के टूटू-तारादेवी सड़क पर लैंडस्लाइड हुई. इसके अलावा, शिमला शहर में पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. कांगड़ा के पालमपुर में पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए. गुरुवार शाम को प्रदेश के कई इलाकों में लगातार तीन घंटे तक बारिश होती रही. इस वजह से पारा लुढ़का और गर्मी से राहत मिली.
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने गुरुवार सुबह बुलेटिन जारी किया औऱ बताया कि काहू में सबसे अधिक 53.2 एमएम बारिश हुई. शिमला के कुफरी में 43.4, सोलन के कंडाघाट में 34, ब्रह्मणी में 35, धर्मशाला में 34, सोलन में 30 और जोगिंदरनगर में 28 एमएम पानी बरसा. इसके अलावा, शिमला शहर, सिरमौर, कुल्लू, मनाली और डलहौजी सहित तमाम इलाकों में बारिश की झड़ी देखने को मिली.
कितना गिरा पारा
हिमाचल में बारिश के चलते मंडी में सबसे अधिक पारा लुढ़का और यहां पर छह अंकों की गिरावट देखने को मिली. इसी तरह, सोलन शहर में तापमान में छह डिग्री की गिरावट आई. शिमला सहित अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान भी 3 अंकों तक लुढ़का है.
कब आएगा मॉनसून
शिमला में मौसम विभाग के केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि गत कुछ दिनों से प्रदेश में भारी गर्मी पड़ रही है और लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. लेकिन 19 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. उन्होंने बताया कि 25 जून के बाद प्रदेश में प्री-मॉनसून के आसार हैं. जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में मॉनसून हिमाचल मे दाखिल होगा. उन्होंने कहा कि इस बार मॉनसून में कुछ देरी हुई है.
हिमाचल में पानी का संकट
हिमाचल प्रदेश में गर्मी के चलते सूखा पड़ रहा है और प्रदेश में 1797 पेयजल स्त्रोतों और छोटी परियोजनाओं में पानी लगभग सूख गया है. शिमला शहर में बड़ा जल संकट देखने को मिल रहा है और शहर में कई इलाकों में चौथे और पांचवें दिन पानी आ रहा है. पानी की राशनिंग की जा रही है.
Tags: Heat Wave, Heavy rain alert, Himachal Pradesh Landslide, Himachal Pradesh Politics, IMD alert, IMD forecast, Shimla MonsoonFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 13:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed