कुवैत अग्निकांडः जिस इमारत में लगी थी आग उसी में रहता था धनदेव अब लापता

Mandi Man Missing in Kuwait: बडसू का रहने वाला धनदेव पिछले 7 साल से कुवैत में मोटर मैकेनिक का काम करता था. समय-समय पर धनदेव घर भी आता जाता रहता था. बीते साल पिता के देहांत के बाद 9 माह पहले ही धनदेव काम करने के लिए कवैत गया था.

कुवैत अग्निकांडः जिस इमारत में लगी थी आग उसी में रहता था धनदेव अब लापता
मंडी.  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का एक युवक  कुवैत में लापता है. बीते कुछ समय पहले कुवैत में मजदूरों की आवास वाली इमारत में आग लग गई थी और यहां पर 45 से अधिक भारतीयों की मौत हुई थी. इस बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया और अब यहां पर रहने वाला मंडी के बल्ह का धनदेव 16 से लापता है. दरअसल, बल्ह उपमंडल के बडसू का रहने वाला धनदेव पिछले 7 साल से कुवैत में मोटर मैकेनिक का काम करता था. समय-समय पर धनदेव घर भी आता जाता रहता था. बीते साल पिता के देहांत के बाद 9 माह पहले ही धनदेव काम करने के लिए कवैत गया था और वहां पर काम कर रहा था. धनदेव के परिजनों ने बताया कि आग लगने के बाद उस बिल्डिंग को कुवैत की सरकार ने खाली करवाया था, तो 22 जून को धनदेव ने उन्हें टिकट भेजने की बात कही, लेकिन 24 जून को धनदेव ने फिर से फोन कर टिकट भेजने से इंकार कर दिया और उसी दिन से ही उसका नंबर बंद हो गया. धनदेव के संपर्क न होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. धनदेव की पत्नी राधा ने बताया कि 24 जून शाम से उसके साथ कोई भी संपर्क नहीं हुआ है, जिससे उनका सारा परिवार चिंता में है. माता मथुरा देवी ने कहा कि पूरे परिवार का बोझ धनदेव के सिर पर ही है और कमाने वाला वही इकलौता सदस्य है. परिजनों ने सांसद कंगना रनौत से भी मुलाकात धनदेव को जल्द तलाश करने की गुहार लगाई. धनदेव के मामा हंसराज ने बताया कि धनदेव की तलाशी के लिए प्रशासन से लेकर सरकार तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. धनदेव के पास पासपोर्ट वीजा सहित सभी डॉक्यूमेंट्स हैं. कवैत में उसके साथियों ने भी धनदेव की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि सरकार धनदेव की तलाश करने में केवल उनकी मदद कर दे, उसको घर वापस लाने का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे. परिजनों ने बुधवार को सांसद कंगना रनौत से भी मुलाकात की है. कंगना ने क्या कहा इस मामले पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “हम इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. हमने केंद्र से भी बात की है. हमें कुवैत में गायब हुए व्यक्ति का मोबाइल नंबर चाहिए और हमें यह भी विवरण चाहिए कि वह किस कंपनी के लिए काम करता था. मैंने आज उनके परिवार से बात की. उनके परिवार के सदस्य हमें जल्द ही ये सारी जानकारी देंगे और तब यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह कुवैत में ही थे. अभी तक, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वह कुवैत में ही थे. Tags: Amit shah, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Mandi City, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed