VIDEO: साफ मौसम तेज धूप खिली मालिकन मनरेगा में गई पीछे से गिर गया घर

Mandi House Collapse Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक घर गिरने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में छह कमरों का मकान धराशाई होते हुए दिख रहा है.

VIDEO: साफ मौसम तेज धूप खिली मालिकन मनरेगा में गई पीछे से गिर गया घर
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक कच्चा मकान धराशाई हो गई. छह कमरों के मकान के गिरने का वीडियो भी सामने आया है. धर्मपुर उपमंडल की संधोल तहसील के धलारा गांव में यह मामला पेश आया है. बुधवार को 6 कमरों का कच्चा मकान गिरकर ध्वस्त हो गया है. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जब मकान गिरा तो मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो में मकान गिरने का भयावह मंजर साफ दिखाई दे रहा है और नजर आ रहा है कि किस तरह से यह मकान ताश के पत्तों की तरह धराशाही हो गया.  जानकारी के अनुसार, यह मकान जानकी देवी पत्नी चेतराम का था और घटना के समय जानकी देवी मनरेगा मजदूरी के लिए गई थी और घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. यदि घर पर कोई मौजूद होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, बुधवार को मौसम साफ था और धूप भी खिली थी, लेकिन उससे एक दिन पहले मंगलवार को इलाके में काफी तेज बारिश हुई थी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि मकान काफी जर्जर हालत में था और इसकी छतों से पानी टपकने लग गया था. मकान गिरने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पंचायत, प्रभावित और प्रशासन को दी. पंचायत और प्रशासन की टीम ने मौके पर आकर नुकसान का आंकलन कर लिया है. बताया जा रहा है कि करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है. एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत दे दी गई है और आगामी राहत के लिए केस बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रभावित परिवार को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. Tags: Himachal Pradesh Landslide, Himachal Pradesh News Today, Shimla News, Weather ReportFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed