प्यार का पैगाम : हिमाचल प्रदेश में रूसी शख्स ने यूक्रेनी महिला संग रचाई शादी कहा- युद्ध नहीं प्यार करिए
प्यार का पैगाम : हिमाचल प्रदेश में रूसी शख्स ने यूक्रेनी महिला संग रचाई शादी कहा- युद्ध नहीं प्यार करिए
28 वर्षीय यूक्रेनी महिला अलोना बर्माका (Alona Burmaka) और 37 वर्षीय रूसी मूल के इजरायली व्यक्ति सर्गेई नोविकोव (Sergey Novikov) ने भारत के विशेष विवाह अधिनियम के तहत सोमवार को धर्मशाला में अपनी शादी का पंजीकरण कराया. वे एक महीने पहले ही हिंदू परंपरा के अनुसार शादी की रस्में निभा चुके थे. महिला का कहना था कि हिन्दू संस्कृति बहुत ही खूबसूरत है इसलिए हमने फैसला किया कि हम हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
शिमला. भारत के हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक रूसी-यूक्रेनी प्रेमी जोड़े ने शादी के बंधन में बंधकर प्यार का संदेश भेजा है. यूक्रेन-रूस इन दिनों युद्ध की आग में जल रहे हैं. इस बीच एक यूक्रेनी महिला और रूसी पुरुष ने धर्मशाला में विवाह किया और दोनों देशों को युद्ध नहीं प्रेम करने का आग्रह किया.
28 वर्षीय यूक्रेनी महिला अलोना बर्माका (Alona Burmaka) और 37 वर्षीय रूसी मूल के इजरायली व्यक्ति सर्गेई नोविकोव (Sergey Novikov) ने भारत के विशेष विवाह अधिनियम के तहत सोमवार को धर्मशाला में अपनी शादी का पंजीकरण कराया. वे एक महीने पहले ही हिंदू परंपरा के अनुसार शादी की रस्में निभा चुके हैं. महिला का कहना है कि हिन्दू संस्कृति बहुत ही खूबसूरत है, इसलिए हमने फैसला किया कि हम हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करेंगे. Himachal Pradesh | Russian-born man and a Ukrainian woman urged the two countries to “make love, not war” on the occasion of their marriage in Dharamshala pic.twitter.com/Fhupln7an1
— ANI (@ANI) September 6, 2022
दरअसल, नोविकोव जब इजराइल में रहते थे तो वहां उसकी मुलाकात अलोना से हुई. दोनों छह साल तक रिलेशनशिप में रहे. एक साल पहले दोनों भारत आए और उन्हें पता चला कि यहां हिंदू परंपरा और संस्कृति से शादी करने के लिए एक विशेष स्थान धर्मशाला है.
नोविकोव ने कहा कि ‘कभी रूस और यूक्रेन एक राष्ट्र थे. भाइयों की तरह रहते थे. हमें प्यार करने की जरूरत है. युद्ध नहीं. हिंसा अच्छी नहीं है. सिर्फ सरकारें हैं जो लड़ रही हैं और लड़वा रही हैं’. #WATCH | Himachal Pradesh: Sergei Novikov, a Russian national tied the knot with his Ukrainian girlfriend Elona Bramoka in a traditional Hindu ceremony in Dharamshala on August 2. pic.twitter.com/0akwm2ggWr
— ANI (@ANI) August 5, 2022
Ukraine War Update: यूक्रेन के बंदरगाह शहर मिकोलैव, खारकीव में रूस ने की गोलाबारी
एसडीएम धर्मशाला शिल्पा बेकता ने नव-विवाहित जोड़ों का विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया. बेक्ता ने मीडिया को बताया कि धर्मशाला में विदेशियों की करीब 40 फीसदी शादियां स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पंजीकृत होती है. उन्होंने कहा, ‘1 जनवरी से 5 सितंबर, 2022 तक, 106 शादियां पंजीकृत की गई हैं. लगभग 40 शादियां विदेशियों से संबंधित हैं, यानी एक विदेशी भारतीय नागरिक या तिब्बती शरणार्थी से शादी कर रहा है.’
(ANI इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Couple, Himachal pradesh, Israel, Love marriage, Marriage news, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 10:08 IST