बड़े पर्स लेकर साथ घूमती थीं 4 औरतें पुलिस ने ली तलाशी देखते ही रह गई सन्न

Kushinagar News : शक्‍ल से भोली-भाली और खूब बातें करने वाली गांव की महिलाएं ऐसे कारनामे कर रहीं थीं कि मानों वे शातिर बदमाश हों. बाजार में घूमकर अपने शिकार को बातों में लगाकर उनका सामान लेकर फरार हो जातीं थीं. इन महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद हुई है.

बड़े पर्स लेकर साथ घूमती थीं 4 औरतें पुलिस ने ली तलाशी देखते ही रह गई सन्न
कुशीनगर.  पुलिस ने एक ऐसे अंतरप्रांतीय टप्पेबाजी गिरोह का खुलासा किया जिसका संचालन 4 शातिर महिलाएं करती थीं. चारों महिलाएं बिहार के भोजपुर जिले की रहने वाली हैं. पुलिस की गिरफ्त में आई ये महिलाएं बिहार से आकर भीड़ भाड़ बाजारों में और ई रिक्शा पर बैठी भोली-भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाती थीं. साथ की महिला भोली-भाली महिलाओं को अपनी बातों में फांसती थी और दूसरी साथी महिलाओं का जेवर या सामान लेकर फरार हो जाती थीं. महिला होने के कारण कोई इन पर शक भी नहीं करता था. पुलिस ने इनके पास से सोने और चांदी के लगभग दो लाख रुपए के आभूषण और 19 हजार 500 रुपया नकद बरामद किया है. आरोपी महिलाएं भले ही शक्ल ओ सूरत से भोली दिखती हैं लेकिन ये महिलाएं टप्पेबाजी का अंतर प्रांतीय गिरोह चला रहीं थीं. पड़ोसी प्रांत बिहार के भोजपुर जिले के कोरान सराय नामक एक ही गांव की रहने वाली ये महिलाएं यूपी में आकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस बिहार चली जाती थीं. गिरोह की महिलाएं भीड़ भाड़ वाले बाजार और ई रिक्शा में सवार होती थीं. इसके बाद ई रिक्शा में बैठीं महिलाओं को अपनी बातों में फंसाती थीं. इसके बाद मौका देखकर उसकी साथी समान या आभूषण लेकर फरार हो जाती थी. जब तक लोग अपने साथ हुई टप्पेबाजी को समझ पाती तब तक उसकी साथी भी रफू चक्कर हो जाती थी. ये भी पढ़ें: Jamui News: स्‍कॉर्पियो में सवार थे खाकी वर्दी में 8 जवान, पुलिस ने रोका तो सामने आई चौंकाने वाली हकीकत ये भी पढ़ें: नई-नई गाड़ियां खरीदता था युवक, बैंक भी हंसकर देते थे लोन, मामला खुला तो हैरान हैं लोग 4 महिलाओं को अरेस्‍ट करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का मिला इनाम बढ़ती घटनाओं के बाद महिलाओं की सुरागकशी में लगी हाटा कोतवाली पुलिस ने चारों शातिर महिलाओं को हाटा नगर के देवरिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में महिलाओं ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात बताई. गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी संतोष मिश्र ने बताया की इस गिरोह की चारों महिलाएं बड़े शातिराना अंदाज में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देती थीं इसलिए इन्हें पकड़ना आसान नहीं था. हाटा कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चारों महिलाओं को गिरफ्तार किया है इसलिए टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है. Tags: Bihar News, Kushinagar Crime News, Kushinagar news, Police investigation, UP crime, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 20:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed