च‍िल्‍ला न सके इसल‍िए मुंह को दीवार पर दबाया PM र‍िपोर्ट में हुए कई खुलासे

Kolkata Doctor postmortem report: आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या के मामले में जहां देशभर में व‍िरोध हो रहा है. वहीं पीड़‍िता की मेड‍िकल र‍िपोर्ट में जो-जो खुलासे हुए हैं वह हैरान करने वाले हैं. र‍िपोर्ट में पता चला है क‍ि पीड़‍िता ने आरोपी से बचने के ल‍िए काफी कोश‍िश की थी. आरोपी संजय और पीड़‍िता के बीच काफी झड़प भी हुई. पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में और क्‍या-क्‍या खुलासे हुए पढ़ें ये र‍िपोर्ट...

च‍िल्‍ला न सके इसल‍िए मुंह को दीवार पर दबाया PM र‍िपोर्ट में हुए कई खुलासे
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्‍या के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. पीड़‍िता की पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट सामने आई है, ज‍िससे पता चला है क‍ि बेरहमी के साथ आरोपी ने रेप के बाद हत्‍या की वारदात को अंजाम द‍िया. सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की. उनसे मिलकर बंगाल सीएम ने उनका हालचाल जाना है. पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट के सामने आने के बाद अब यह सवाल उठ रहे है क‍ि आरजी कर हॉस्‍प‍िटल में मह‍िला युवा डॉक्टर के शव पर चोट के जिस प्रकार के निशान मिले हैं, क्या वह एक व्यक्ति के लिए संभव है? क्या घटना वाली रात संजय अकेला था या उसके साथ कोई और भी था? कलकत्ता पुलिस इस सवाल का जवाब जानने के लिए जांच में जुटी हुई है. पुल‍िस के ल‍िए अब भी यह पहेली बनी हुई है क‍ि अस्पताल के इमेरजेंसी वॉर्ड के सेमिनार रूम में असल में क्या हुआ था? पीड़‍िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कलकत्ता पुलिस ने दावा किया था कि हत्या-बलात्कार से पहले पीड़िता पर भारी बल प्रयोग किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही संकेत मिला है. रिपोर्ट बताती है कि कई चोट ऐसी हैं ज‍िससे पता लगता है क‍ि पीड़िता ने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की थी. पीड़‍िता के शरीर पर कई चोट से पता चला है क‍ि दोनों के बीच हाथापाई तक हुई है. पीड़िता ने आरोपी को रोकना चाह‍ और इसके कई सबूत भी म‍िले हैं, ज‍िसमें सबसे बड़ा सबूत आरोपी के हाथ और चेहरे पर खरोंच के निशान थे. शीश पीड़‍िता की आंख पर लगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पीड़िता को कहां और कैसे चोट लगी थी? हॉस्‍प‍िटल के टूटे शीशे से आंखों में चोटें आईं. आरोपी संजय से खुद को बचाने के लिए पीड़‍ित डॉक्टर ने विरोध किया. हिंसक झड़प में गाड़ियों के शीशे टूट गए. शीशा टूट गया और आंख में लगा ज‍िसकी वजह से खून बहने लगा. इतना ही नहीं इससे सिर पर भी चोट लगी. हाथापाई के दौरान पीड़िता चिल्ला न सके, इसके लिए आरोपी ने उसका चेहरा दीवार पर लगा दिया था. गला दबाने के चलते हुई पीड़‍िता की मौत पीड़‍िता के चेहरे पर खरोंचें हैं. युवती का चेहरा जबरदस्ती दबाया गया था. युवती कांप रही थी और आरोपी के ज्यादा जोर लगाने से उसके नाखूनों से लड़की का चेहरा जख्मी हो गया. इतना ही नहीं आरोपी ने दम घोंटने के लिए गला दबाया. इसकी वजह से पीड़‍िता की थायराइड वाली हड्डी तक टूट गई. आरोपी पीड़‍िता की चीखें रोकने के लिए लगातार मुंह और गले को दबाया जा रहा था. पोस्‍टमार्टर र‍िपोर्ट के अनुसार, पीड़‍िता की मौत गला दबाने से हुई थी. पीड़‍िता के गुप्तांग में गहरा घाव पाया गया. वहीं, आरोपी संजय के हाथ और चेहरे पर खरोंचें आई हैं. पीड़ित ने खुद को बचाने की कोशिश की तभी आरोपी के शरीर पर उसके नाखून का घाव पाया गया. ममता ने कहा, अगर मामला नहीं सुलझा तो सीबीआई को दे देंगे पीड़‍िता के माता-प‍िता से म‍िलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पुलिस अगले रविवार तक मामले का खुलासा नहीं कर पाती है तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. इससे पहले सीएम आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का ऐलान कर चुकी हैं. बता दें, महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद राज्य में काफी तनाव की स्थिति है. देश के अलग- अलग हिस्सों में डॉक्टर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने स्वास्थ्य विभाग को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा क‍ि एक डॉक्टर के तौर पर मैं इस हत्या को साधारण नहीं महसूस कर रहा हूं. इसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया गया. यदि वह मेरी बेटी की मृत्यु होती तो मैं कभी इसे स्वीकार नहीं करता. मैं नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं. गौरतलब है कि पिछले दिनों कोलकाता आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी. वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं. अस्पताल के कर्मचारियों ने दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को अगर राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है, तो वे किसी अन्य जांच एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. Tags: Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 17:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed