Baba Bageshwar on Delhi Blast: इनको सजा नहीं फांसी दो! दोषियों पर भड़के बाबा बागेश्वर
Baba Bageshwar on Delhi Blast: इनको सजा नहीं फांसी दो! दोषियों पर भड़के बाबा बागेश्वर
दिल्ली में हुए धमाके के बारे में बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय और अमानवीय है. भगवान से प्रार्थना की गई कि जिनका शरीर पूरा हुआ है, उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.भारतीयों को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम न डरेंगे, न रुकेंगे, न झुकेंगे. पदयात्रा निर्भीक रूप से चल रही है और आगे भी चलेगी. भारत सरकार और कानून व्यवस्था जांच कर रही है और मांग की गई है कि पकड़े गए दोषियों को फांसी दी जाए.