कोलकाता कांड: छात्रों से डरीं ममता किले में तब्दील नबन्ना 6000 जवान तैनात
कोलकाता कांड: छात्रों से डरीं ममता किले में तब्दील नबन्ना 6000 जवान तैनात
Kolkata Murder Case: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर एक छात्र संगठन द्वारा हावड़ा स्थित पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक विरोध मार्च का प्लान है. इस बीच मार्च को धेखते हुए शहर में 6,000 से अधिक कोलकाता पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 31 साल की लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर भारी आक्रोश है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर एक छात्र संगठन द्वारा हावड़ा स्थित पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक विरोध मार्च की योजना है. इसे देखते ही मंगलवार को शहर में 6,000 से अधिक कोलकाता पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
पश्चिमबंग छात्र समाज द्वारा आहूत ‘नबन्ना अभियान’ के लिए कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा के साथ नबन्ना के आसपास के इलाके को किले में तब्दील कर दिया है. 19 जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जबकि अन्य प्रमुख जगहों पर पांच एल्युमीनियम बैरिकेड्स लगाए गए हैं.
क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम
विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी संभावित अराजकता से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस के अलावा लड़ाकू बल, हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड (HRFS), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) और वाटर कैनन को तैनात किया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी हावड़ा ब्रिज, हेस्टिंग्स और हुगली ब्रिज सहित विभिन्न स्थानों पर जिम्मेदारी संभालेंगे.
विभिन्न जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को पहले ही कोलकाता लाया जा चुका है. पुलिस हेस्टिंग्स, शिबपुर रोड, हावड़ा ब्रिज और हावड़ा मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कोलकाता पुलिस ने ‘नबन्ना अभिजन’ के आयोजक को ईमेल भेजकर इस बारे में जानकारी मांगी है कि रैली में कितने लोग मौजूद रहेंगे, विरोध मार्च का नेतृत्व करने वाले नेताओं के नाम, कितनी रैलियाँ होंगी और विरोध प्रदर्शन का मार्ग क्या होगा. हालांकि, पुलिस को अभी तक छात्र संगठन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.
Tags: Kolkata News, Mamta BanarjeeFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed