पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे MP तराजू में बैठा तौलने लगी जनता फिर जो हुआ

मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे शिंदे कैंप के प्रताप राव जाधव. वहां की जनता ने किताबों से भरे एक तराजू को बैठाया तो वह अचानक टूट गया. तराजू टूटने मंत्री प्रताप राव जाधव गिर पड़े.

पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे MP तराजू में बैठा तौलने लगी जनता फिर जो हुआ
मुंबई. सीएम एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के नए नवेले सांसद प्रताप राव जाधव के साथ शुक्रवार को एक हादसा हो गया. 18वें लोकसभा चुनाव में सासंदी जीतने के बाद वह पहली बार अपने क्षेत्र बुलढाणा पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही जनता भी उनपर प्यार दिखाने लगी. इस दौरान एक बड़े से तराजू पर एक ओर किताब रख कर उनको दूसरी ओर बैठाया जा रहा था. किताब का वजन ज्यादा होने की वजह से तराजू टूट गया मंत्री राव नीचे गिर गए. मालूम हो कि उनको मोदी 3.0 सरकार की कैबिनेट मंत्रालय में मंत्री मिला है. प्रताप राव जाधव के साथ हुए उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि आसपास जनता की भीड़ लगी हुई है, बीच में एक बड़ा तराजू लगाया गया है, जिसके एक पलड़े में किताब रखा गया है, सांसद जाधव जैसे ही दूसरे पलड़े में बैठते हैं वह टूट जाता है और मंत्री गिरते-गिरते बच जाते हैं, हालांकि एक यक एक बड़ा हादसा हो सकता था. सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, उनको कोई चोट नहीं आई है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) से 18वीं लोकसभा चुनाव में बुलढाणा क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं. पहली चुनाव के बाद पहली बार वह अपने क्षेत्र में जनता से मिलने पहुंचे थे. मालूम हो कि शिससेना सांसद को मोदी सरकार की तीसरे टर्म में कैबिनेट में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री और आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला है. Tags: Eknath Shinde, Maharashtra News, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 17:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed