मुस्लिम शादियां भी POCSO एक्ट के दायरे में- केरल हाई कोर्ट
मुस्लिम शादियां भी POCSO एक्ट के दायरे में- केरल हाई कोर्ट
High Court News: बच्चों को यौन प्रताड़ना से बचाने और इसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए खास तौर पर पॉक्सो कानून लाया गया. नाबालिग बच्चे-बच्चियों के संरक्षण की दिशा में इसे बड़ा कदम माना गया. केरल हाई कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट और मुस्लिम शादियों को लेकर बड़ा फैसला दिया है.
कोच्चि. केरल हाई कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय में होने वाली शादियों और POSCO एक्ट को लेकर बड़ा फैसला दिया है. हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यदि दो पार्टीज के बीच शादी होती है और उनमें से एक नाबालिग है तो अपराध होने के स्थिति में उससे जुड़ा मामला पॉक्सो एक्ट के तहत चलेगा. फिर चाहे वह शादी धार्मिक कानूनी प्रावधानों के तहत मान्य ही क्यों न हो. केरल हाई कोर्ट का यह फैसला पूर्व में देश के कुछ उच्च न्यायालयों की ओर से दिए गए फैसलों से पूरी तरह अलग है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kerala High Court, National News, Pocso actFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 12:46 IST