चारधाम यात्राः इस बार खास रही यात्रा रिकॉर्ड 45 लाख श्रद्धालु पहुंचे हेली टैक्सी से 190 करोड़ रुपये आय
चारधाम यात्राः इस बार खास रही यात्रा रिकॉर्ड 45 लाख श्रद्धालु पहुंचे हेली टैक्सी से 190 करोड़ रुपये आय
Char Dham Yatra and Badrinath Temple: 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद होने के साथ ही सम्पन्न हो गई. 6 महीने तक चली यात्रा में जहां श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा करवाने का सरकार प्रयास करती रही. वहीं, कोविड के खतरे के बीच हेल्थ डिपॉर्मेन्ट की भी कोशिश रही कि यात्रा में संक्रमण का ख़तरा न रहे.
देहरादून. कई मायनों में ऐतिहासिक रही चारधाम यात्रा बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही समपन्न हो गई है. एक तरफ जहां रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों की वजह से इस साल यात्रा सीजन खास रहा. वहीं, पर्यटन व्यावसाय से जुड़े लोगों की आमदनी और हेली सर्विस के लिए मारामारी भी चारधाम यात्रा को यादगार बना गई.
3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद होने के साथ ही सम्पन्न हो गई. 6 महीने तक चली यात्रा में जहां श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा करवाने का सरकार प्रयास करती रही. वहीं, कोविड के खतरे के बीच हेल्थ डिपॉर्मेन्ट की भी कोशिश रही कि यात्रा में संक्रमण का ख़तरा न रहे.
बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय बताते हैं कि यात्रा सीजन को लेकर हमें पहले से लग रहा था कि श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ेगा,इसलिए उसी हिसाब से तैयारियां भी की गई. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
किसमें कितना है दम? एक ही दिन कांग्रेस के दो कद्दावर के देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग प्रोगाम!
देहरादून: 'याद आ जाएगी लखनऊ की नवाबी, बस एक बार आ जाओ बदमाश कबाबी'
आफताब का एक कबूलनामा और दिल्ली से देहरादून पहुंची 'श्रद्धा वालकर हत्याकांड' की जांच, जानें पुलिस का अगला प्लान
दवाइयां खरीदते समय रहें सावधान! उत्तराखंड की 11 फार्मा कंपनियों के सैंपल फेल
बद्रीनाथ के कपाट बंद, चार धाम यात्रा समाप्त; 61 लाख भक्तों ने दर्शन कर तोड़े सभी रिकॉर्ड
Sarkari Naukri 2022 : 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरू, UKPSC ने ओपन की अप्लीकेशन विंडो
बड़ी खबरः SC में धामी सरकार का बड़ा यू-टर्न, पूर्व CM त्रिवेंद्र से जुड़ी SLP वापस लेने से पीछे हटी सरकार
बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले 6 महीने के लिए बंद, इस बार रिकॉर्ड 17 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
कोरोना संकट काल में खेती में आया था बूम; मगर अब किसानी छोड़ पुराने काम-धंधों को लौट रहे लोग, जानें वजह
दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयान से उत्तराखंड में आखिर क्यों मचा है सियासी बवाल?
हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का सबसे बड़ा आयुर्वेद अस्पताल, सिर्फ 2 रुपये में हो रहा इलाज उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
सीजन में चैलेंजिस भी काफी रहे है. सबसे बड़ी दिक्कत रही यात्रियों की ओर से फैलाए गए कूड़े के ढेर. जिस पर पीएम मोदी ने भी मन की बात प्रोग्राम में चिंता भी जताई थी. साथ ही हेली सर्विस के लिए लोगों की आपाधापी और रजिस्ट्रेशन के बिना यात्रा न कर पाना भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
45 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, 281 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, इस बार यात्रा को लेकर 4 लाख 40 हजार से ज्यादा गाड़ियों से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. चॉपर हादसे में 7 लोगों की मौत की घटना ने सबको झकझोर दि. साथ ही इस यात्रा के लिए करीब 45 लाख भक्त बाबा के दरबार पहुंचे साथ ही केदारनाथ में 190 करोड़ का बिजनेस हेली टैक्सी के जरिये हुआ. साथ ही अकेले सोनप्रयाग में पार्किंग से 75 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.
बहरहाल, तमाम चुनौतियों के बीच इस साल की यात्रा में कई कीर्तिमान बने.घोड़ा–खच्चर की रिकॉर्डतोड़ आमदनी से लेकर स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को प्रसाद बनाने का रोजगार मिला. साथ ही 2019 से ठंडे चल रहे पर्यटन व्यवसाय को भी इस सीजन में संजीवनी मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Badrinath Dham, Kedarnath DhamFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 12:45 IST