ओडिशा मालगाड़ी हादसे में प्रभावितों को आर्थिक मदद का ऐलान हेल्‍पलाइन नंबर जारी  

रेलमंत्री ने ओडिशा मालगाड़ी हादसे में प्रभावति हुए लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. वहीं घटनास्‍थल पर एक कंट्रोल रूम बना दिया गया है. लोगों हेल्‍प लाइन नंबर पर या कंट्रोल रूम पर फोन कर हादसे से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

ओडिशा मालगाड़ी हादसे में प्रभावितों को आर्थिक मदद का ऐलान हेल्‍पलाइन नंबर जारी  
नई दिल्‍ली. रेलमंत्री ने ओडिशा मालगाड़ी हादसे में प्रभावति हुए लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. वहीं घटनास्‍थल  पर एक कंट्रोल रूम बना दिया गया है. लोगों हेल्‍प लाइन नंबर पर या कंट्रोल रूम पर फोन कर हादसे से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे के जीएम व अन्‍य अधिकारी घटनास्‍थल पर नजर रखे हुए हैं और जल्‍द से जल्‍द ट्रैक दोबारा से चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. ओडिशा के कोरई रेलवे स्टेशन पर भद्रक और कपिलास रोड रेलवे सेक्‍शन में आज सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है और कई लोग घायल हो गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने हादसे में प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद की घोषणा की है. हादसे में मारे गए लोगों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये की मदद की जाएगी. ये भी पढ़ें: ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्‍त और कई डायवर्ट आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर Shraddha Murder Case: आफताब के राज खोलेंगी 2 लड़कियां? पुलिस जल्‍द दर्ज करेगी बयान VIDEO: गाजियाबाद में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक, 11 साल की बच्ची को काटा तिहाड़ लीक वीडियो : ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज होगी सुनवाई आतंकी हरविंदर रिंदा मरा या जिंदा है? आमने-सामने लखबीर लांडा और अर्श डल्ला, दोनों के अलग-अलग दावे दिल्‍ली में 100 वार्ड व्‍यापारी बहुल, कैट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भेजा चार्टर श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा अपडेट: आफताब ने मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था सिर! पुलिस ने कराया खाली मछली पालन से लाखों कमाने का मौका, ये राज्‍य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्‍त और कई डायवर्ट MCD Elections: वोटिंग की तारीख आ रही करीब, रोड शो- रैलियों की मंजूरी के लिए उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़ अब ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच नहीं होंगे, रेलवे ने कोच सरेंडर करने का फैसला लिया, जानें इसकी वजह Shraddha Walker murder case: गोविंद यादव से क्‍यों हुई 2 घंटे पूछताछ? पढ़ें क्‍या है अफताब को लेकर लेटेस्‍ट अपडेट राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर वहीं, रेलवे ने घटनास्‍थल पर एक कंट्रोल रूम बना दिया है. इसके साथ ही, हेल्‍प लाइन नंबर भी जारी किए हैं. खुरदा रोड कंट्रोल रूम नंबर 0674-2492245 है, वहीं हेल्‍प लाइन नंबर कोराई स्‍टेशन -8455889905 और भुवनेश्‍वर -0674-2534027 है. लोग इन नंबरों से हादसे से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. यह हुआ हादसा ओडिशा के जाजपुर में कोरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह-सुबह तक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के डिब्बे प्लेटफॉर्म पर बने वेटिंग हाल और टिकट काउंटर तक पहुंच गए. हादसे में दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. हादसे से दो रेल लाइनें अवरुद्ध हो गईं. स्टेशन भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. राहत दल, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दयिा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 12:36 IST