केदारनाथ यात्रा के बीच अगर तबीयत हो गई खराब तो मत लेना टेंशन यह टीम करेगी मदद

इस टीम ने साल 2018 में केदारनाथ में पहला हाई अल्टीट्यूड हॉस्पिटल चालू किया था. मध्यमहेश्वर, तुंगनाथ और रुदरनाथ में भी सबसे पहले सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम की सेवाये पहुंची थी और इस साल फिर से यहां की ज़िम्मेवारी सिक्स सिग्मा को दी गई है .

केदारनाथ यात्रा के बीच अगर तबीयत हो गई खराब तो मत लेना टेंशन यह टीम करेगी मदद
नई दिल्‍ली. उत्‍तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है. इस बार चार धाम यात्रा को सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम मजबूती प्रदान करेगी. केदारनाथ – बद्रीनाथ – मध्यमहेश्वर – तुंगनाथ व रुद्रनाथ में सिक्स सिग्मा हाई अल्टीट्यूड मेडिकल टीम तैनात की जाएगी. केदार की बर्फिली फिजाओं में सिक्स सिग्मा निःशुल्क मेडिकल टीम अपनी सेवाएं देगी. यह टीम फ़ौजी प्रशिक्षण के साथ हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में मेडिकल सेवा देने के लिए प्रसिद्ध है. मध्यमहेश्वर – तुंगनाथ – रूद्रनाथ में सबसे कठिन मेडिकल सेवा की कमान सिक्स सिग्मा के हाथ में है. 10 मई से शुरू होने वाली श्री केदारनाथ यात्रा और 12 मई से श्री बद्रीनाथ यात्रा में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल टीम सेवायें प्रदान करेगी. सत्य, साहस, समर्पण और पराक्रम की मिसाल पेश करने वाली टीम अब केदारनाथ में तैनात रहेगी. सिक्स सिग्मा मेडिकल सेवा कभी भी, कहीं भी और हर मौसम में हर यात्रा में हर त्रासदी में फ़ौजी प्रशिक्षण के साथ सदैव फ़ौज की तरह तत्पर रहती है. आपको बता दें कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम ने जान पर खेलकर वर्ष 2013 में केदारनाथ, गौरीकुंड व बद्रीनाथ में फंसे 511 लोगों की न केवल जीवन रक्षा की बल्कि पुनर्वास में भी उनकी मदद की थी. यह भी पढ़ें:- 15 अगरत से शुरू हो जाएगा… राहुल गांधी का इस स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर बड़ा चुनावी वादा, क्‍या होगा फायदा? पहाड़ों में निशुल्‍क मेडिकल सेवा… इस टीम ने साल 2018 में केदारनाथ में पहला हाई अल्टीट्यूड हॉस्पिटल चालू किया था. मध्यमहेश्वर, तुंगनाथ और रुदरनाथ में भी सबसे पहले सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम की सेवाये पहुंची थी और इस साल फिर से यहां की ज़िम्मेवारी सिक्स सिग्मा को दी गई है. सिक्स सिग्मा ने सीईओ डॉक्‍टर भारद्वाज ने बताया कि नारायण व महादेव के साथ गहराई से जुड़ना निस्संदेह एक सौभाग्य है. सिक्स सिग्मा बिना किसी पर बोझ बने स्वयं अपना काम करती है, पहाड़ पर अपना खाना भी ख़ुद बनाते हैं, अपना टेंट भी ख़ुद लगाते हैं और सभी ज़रूरी दवाई भी भी ख़ुद उपलब्ध करवाते हैं. हमारी टीम बिना दान लिये कृतज्ञता से निष्काम कर्म करती है. हम आम से लेकर ख़ास तक को निःशुल्क मेडिकल सेवा देते हैं. सेना से ट्रेनिंग ली… सिक्स सिग्मा भारत की एकमात्र ऐसी प्राइवेट संस्था है जिसके वॉलंटियर्स ने आईटीबीपी सहित भारतीय सेना, एयरफोर्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ से प्रशिक्षण प्राप्त किया है! सिक्स सिग्मा के वीर प्राकृतिक आपदाओं और विषम परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते समझते हैं. यही वजह है कि चाहे राहत कार्य हों, देश सेवा या यात्राएं या फिर भूस्खलन-हिमस्खलन से उपजे गंभीर हालात में, सिक्स सिग्मा के वीर हर मुश्किल में खुद को साबित करते रहते हैं. Tags: Kedarnath yatra, UttrakhandFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 22:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed