मुझसे कोई गलती हुई हो तो माफ करें जानें क्यों BJP सांसद ने मांगी माफी

UP Kaushambi Lok Sabha Election 2024: कौशांबी से मौजूदा बीजेपी सांसद और बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे खुले मंच से माफ़ी मांगते नजर आ रहे हैं.

मुझसे कोई गलती हुई हो तो माफ करें जानें क्यों BJP सांसद ने मांगी माफी
हाइलाइट्स बीजेपी सांसद विनोद सोनकर के विवादित बयान से ब्राह्मण समाज बेहद नाराज है विनोद सोनकर ने मंच से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील की कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीजेपी सांसद विनोद सोनकर के विवादित बयान से ब्राह्मण समाज बेहद नाराज है. लोकसभा चुनाव में ब्राह्मणों के विरोध के चलते विनोद सोनकर का चुनावी समीकरण बिगड़ता जा रहा था. जिसे साधने के लिए उन्होंने ओसा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए. विनोद सोनकर ने मंच से प्रबुद्धजनों से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए लोकसभा चुनाव में वोट दिए जाने की अपील की है. विनोद सोनकर ने कहा कि अगर इन 10 सालों में मुझसे कोई जाने अनजाने में गलती हुई हो, मेरे मन वचन से किसी को पीड़ा पहुंची हो तो मैं आज इन प्रबुद्धजनों को साक्षी मानकर कहना चाहता हूं कि मैं आप सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, क्षमा चाहता हूं, क्योंकि मेरी भावना ऐसी नहीं है. जिन लोगों ने मुझको नजदीक से देखा है, नजदीक से जाना है, वे जानते है कि ना तो मैं जातिवादी हूं और ना ही मैं परिवारवादी हूं. ना मैं भ्रष्टाचारी हूं. मैं अगर कुछ हूं तो विकासवादी हूं. कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर के कुछ विवादित बयानों का जिक्र करें तो उन्होंने पिछले दो सालों में तीन बार ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक टीवी डिबेट में ब्राह्मणों को लालची बताया था. इसके बाद फेसबुक पर एक ऐसा पोस्ट किया था जिसने एक नई बहस को जन्म दिया था, जिसमे सांसद विनोद सोनकर ने बहुजन समाज को भारत का मूल निवासी बताते हुए कहा था कि समानता के अधिकार की लड़ाई बहुजन समाज ने लड़ी थी. अपने पोस्ट में सांसद ने मनुवादी ब्राह्मणों के खिलाफ एक तरह से मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद वह ब्राह्म्णों के निशाने पर रहे. अपने तीसरे विवादित बयान में वह कह रहे हैं कि ठाकुर समाज धर्म परिवर्तन कर के पठान बन गया. पंडित जी लोग सैय्यद बन गए और जितने वैसे समुदाय के लोग थे सब अंसारी बन गए, लेकिन खटीक समाज ने सूअर पालना स्वीकार किया, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं किया था. विनोद सोनकर ने यह बात मुगलों के संदर्भ में किया जिसमें उनका मानना है कि मुसलमान में ज्यादातर लोग कन्वर्टेड हैं और ठाकुर, पंडित और वैश्य समुदाय के लोग हैं. विनोद सोनकर के इस बयान से भारी हंगामा मच गया है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी सामने आ रही है. जब उन्हें लगा कि इस बार के चुनाव में ब्राह्मण समाज उनका विरोध कर रहा है तो उन्होंने दो दिन पहले प्रबुद्ध सम्मेलन में ब्राह्मणों से सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगते हुए उन्हें चुनाव में जिताने की अपील की है. . Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed