कौशांबी में टीचर ने की हदें पार छात्र को दी बड़ी सजा चली गई आंख की रोशनी

Kaushambi News: कौशांबी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्‍कूल टीचर ने बच्‍चे आदित्य कुशवाहा को डंडा फेंक कर मार दिया था जिससे उसकी रोशनी चली गई है. बच्‍चे के परिजनों ने बताया कि इस मामले में ना तो पुलिस और ना ही शिक्षा विभाग, कोई भी शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. आरोपी टीचर ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का फर्जी चेक थमा दिया था, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

कौशांबी में टीचर ने की हदें पार छात्र को दी बड़ी सजा चली गई आंख की रोशनी
कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले के मंझनपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवारी के हेड अध्यापक शैलेंद्र तिवारी ने छात्र आदित्य कुशवाहा के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया है. शिक्षक ने बच्चे पर डंडा फेंक कर मारा. इससे छात्र ने अपनी बाईं आंखों की रोशनी खो दी. दो बार ऑपरेशन के बाद जब चिकित्सकों ने हाथ खडे़ कर दिए तो पीड़ित छात्र की मां ने न्याय की गुहार के लिए सीडब्लूसी का दरवाजा खटखटाया. इससे पहले शिक्षक ने मामले में सुलह समझौता के लिए पीड़ित परिवार को 10 लाख का फर्जी चेक थमा दिया था. डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी टीचर शैलेन्द्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला करारी थाना क्षेत्र के नेवारी का है. नेवारी गांव की रहने वाली श्री मती देवी पत्‍नी अयोध्‍या प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा आदित्य कुशवाहा उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवारी में छठी कक्षा का छात्र है. 9 मार्च 2024 को जब वह स्कूल पढ़ाई करने गया था. तभी किसी बात से नाराज हेड अध्यापक ने छात्र को डंडा फेंक कर मार दिया. यह डंडा छात्र के बांईं आंख में जा लगा. इस कारण आंख से खून आने लगा. घटना की शिकायत उसने पुलिस से की थी. उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया. घटना की शिकायत पर बीएसस के निर्देश जांच कराई गई. जिसमें 15 अप्रैल 2024 को आई जांच रिपोर्ट में इसे सत्य पाया गया. ये भी पढ़ें: Jaunpur News: हिंदू संगठन के लोगों ने दी सूचना, इस गांव में पुलिस ने मारा छापा, जो मिला उसने उड़ाए होश टीचर ने समझौते के नाम पर की जालसाजी, थमा दिया 10 लाख रु का फर्जी चेक इसके बावजूद मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने किशोर का इलाज सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड, चित्रकूट में कराया. चिकित्सकों ने उसका दो बार आपरेशन किया. गंभीर जख्म होने के कारण डॉक्टरों ने आंख में रोशनी आने से इंकार कर दिया. बच्चे के इलाज को लेकर दर -दर की ठोकर खा रहे पीड़ित परिजनों के दर्द में मरहम लगाने की जगह शिक्षक ने एक बार फिर जालसाजी की. आरोपी शिक्षक ने सुलह-समझौता के नाम पर पीड़ित परिजनों को फर्जी 10 लाख रुपये का चेक थमा दिया. ये भी पढ़ें: Amethi News: कहां जा रहे हो? 2 युवकों को अमेठी पुलिस ने रोका, जेब से मिली ऐसी चीज, फटी रह गईं आंखें डीएम को मिली जानकारी तो मांगी गई जांच रिपोर्ट इसके बाद न्याय की दरकार लेकर पीड़ित छात्र की मां ने सीडब्लूसी का दरवाजा खटखटाया. मामला डीएम के संज्ञान में आया तो सोमवार को आरोपी हेड अध्यापक शैलेन्द्र तिवारी के खिलाफ धारा 326 के तहत केस दर्ज किया गया. वहीं बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी. Tags: Hindi samachar, Kaushambi crime news, Kaushambi news, Kaushambi Police, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed