बेंगलुरु में भारी बारिश से IT कंपनियों को 225 करोड़ का नुकसान CM बोम्मई करेंगे मुआवजे पर चर्चा
बेंगलुरु में भारी बारिश से IT कंपनियों को 225 करोड़ का नुकसान CM बोम्मई करेंगे मुआवजे पर चर्चा
CM Bommai discuss on IT companies losse: कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में स्थित आईटी कंपनियों को 225 करोड़ का नुकसान हुआ है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि वह इस मामले में चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस मामले में नुकसान के लिए मुआवजे पर चर्चा की जाएगी.
बेंगलुरु. कर्नाटक में हुई भारी बारिश के बाद बेंगलुरु में आईटी कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बेंगलुरु की आईटी कंपनियों को करीब 225 करोड़ का नुकसान हुआ है. इस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आईटी कंपनियों को भरोसा दिया है कि उनके नुकसान को लेकर जल्द ही चर्चा की जाएगी. सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि भारी बारिश के कारण आईटी कंपनियों को हुए नुकसान और उसके मुआवजे को लेकर वह जल्द चर्चा करेंगे. बसवराज बोम्मई ने कहा, “हम आईटी कंपनियों को बुलाएंगे और भारी वर्षा के बाद जलजमाव के कारण जो क्षति हुई है, उसके बारे में उनकी समस्याओं पर बात करेंगे. हम बारिश के कारण हुए संबंधित नुकसान और मुआवजे पर भी चर्चा करेंगे.”
बोम्मई ने यह बयान तब दिया है जब आईटी कंपनियों ने उनसे रिंग रोड के मुद्दे को सुलझाने का अनुरोध किया है. एक दिन पहले बेंगलुरु में भारी बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. जलजमाव के कारण बेंगलुरु और कोरामंगला में कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया. इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Basavaraj Bommai, Bengaluru, IT Companies, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 12:18 IST