SC 18% OBC 25% से भी कम तो कितनी मुस्लिमों की आबादी आरक्षण पर सियासी भूचाल

Karnataka Caste Survey: कर्नाटक में जातिगत सर्वेक्षण के बाद आरक्षण का कोटा 50 से बढ़ा कर 75 प्रतिशत करने की बात चल रही है. सरकार इसमें 10 प्रतिशत ईडब्लूएस कोटा को जोड़ कर कुछ रिजर्वेशन का कोटा 85 प्रतिशत करने की तैयारी में है. वहीं, विपक्ष ने सिद्धारमैया पर हमला बोला है.

SC 18% OBC 25% से भी कम तो कितनी मुस्लिमों की आबादी आरक्षण पर सियासी भूचाल