कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर भड़की बीजेपी कहा- कांग्रेस राम विरोधी
कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर भड़की बीजेपी कहा- कांग्रेस राम विरोधी
Uproar Over Name Change: कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का किया फैसला किया है. इस फैसले से बीजेपी भड़क गई है और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘कांग्रेस राम विरोधी’ है.
बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का किया फैसला किया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला हुआ है. इस फैसले से बीजेपी भड़क गई है और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘कांग्रेस राम विरोधी’ है. जोशी ने कहा कि ‘इससे राम और राम मंदिर के प्रति उनकी एलर्जी, यहां तक कि राम के नाम से भी एलर्जी का पता चलता है. उन्हें काफी एलर्जी है. जब हम राम मंदिर बना रहे थे, तब भी वे ऐसा करते थे. लेकिन रामनगर का नाम बदलने के फैसले से कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया है कि वे राम के खिलाफ हैं.’
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘किसी ने इसकी मांग नहीं की थी. सांसद मंजूनाथ ने भी लिखा था कि नाम नहीं बदला जाना चाहिए. लेकिन वोट बैंक की राजनीति और रियल एस्टेट के लालच के लिए ऐसा किया जा रहा है. सिद्धारमैया कहते हैं कि जब राम की बात आती है, तो उनके नाम में राम होता है. अगर ऐसा है, तो आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनसे इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करता हूं, अन्यथा भाजपा इसका कड़ा विरोध करेगी और लोकल यूनिट इसके लिए आंदोलन करेगी.’
इससे एक दिन पहले कर्नाटक राज्य मंत्रिमंडल ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने को मंजूरी दी. राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने को मंजूरी दे दी है. पाटिल ने कहा कि आज की मंत्रिमंडल बैठक में जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का फैसला लिया गया. बैठक के तुरंत बाद पाटिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि यह फैसला रामनगर के निवासियों और चुने गए जन प्रतिनिधियों की मांगों को देखते हुए लिया गया है.
NITI Aayog Meeting LIVE: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू, ना पहुंचे नीतीश… हेमंत ने बनाई दूरी
उन्होंने कहा कि ब्रांड बेंगलुरु को ध्यान में रखते हुए, मंत्रिमंडल ने रामनगर के विधायकों की ओर से पेश प्रस्ताव को कबूल कर लिया है. पाटिल ने जोर देकर कहा कि यह बदलाव जिले के नाम तक ही सीमित है और जिले के भीतर तालुकाओं पर इसका कोई असर नहीं होगा. उन्होंने साफ किया कि राजस्व विभाग बदलाव को अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू करेगा, जो केवल जिले के नाम को प्रभावित करेगा.
Tags: BJP, Congress, Karnataka, Lord RamFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed