रशियन लड़की को अधिकारियों ने बताया एस्कॉर्ट! खुद सुनाई डरावनी आपबीती

Russian Girl Harassment Case: दिल्ली में रहने वाली रशियन यूट्यूबर क्रिस्टीना कुमार ने FRRO अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपमानजनक सवाल पूछने और उन्हें ‘एस्कॉर्ट’ बताने का आरोप अधिकारियों पर लगाया है. इस बारे में उन्होंने रशियन एंबेसी से शिकायत की है.

रशियन लड़की को अधिकारियों ने बताया एस्कॉर्ट!  खुद सुनाई डरावनी आपबीती