बस एक फोन कॉल का था इंतजार अगर आ जाता तो आज पाकिस्तान का नक्शा कुछ और होता

KARGIL WAR STORIES: कारगिल की जंग में LOC को पार नहीं करना था. यह साफ आदेश थे. इसका मतलब यह नहीं था कि सेना ने बाकी तैयारी नहीं कर रखी थी. सेना की कई बटालियान को ऑफेंसिव ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया था. जरूरत होती तो पाकिस्तान की जमीन पर भी घुसा जाता और कब्जा भी किया जाता.

बस एक फोन कॉल का था इंतजार अगर आ जाता तो आज पाकिस्तान का नक्शा कुछ और होता