कर्नाटक: हिजाब मामले की सुनवाई 16 सितंबर तक पूरी कर सकता है सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार से दो दिन में जवाब मांगा
कर्नाटक: हिजाब मामले की सुनवाई 16 सितंबर तक पूरी कर सकता है सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार से दो दिन में जवाब मांगा
पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील देवदत्त कामत ने कहा था कि मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध तभी लग सकता है, जब वो कानून व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य के खिलाफ हो, लेकिन हिजाब के मामले में ऐसा नहीं है.
हाइलाइट्सराज्य सरकार को अपना पक्ष रखने जवाब के लिए दिया गया 2 दिन का समयहिजाब मामले को लेकर कर्नाटक में लंबे समय से चल रहा है विरोध फिलहाल राज्य के स्कूल और कॉलेज में हिजाब पहनने पर लगी है रोक
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में चल रही कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने की मांग पर सुनवाई में न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने 16 सितंबर तक सुनवाई पूरी करने के संकेत दिये हैं. मामले पर कोर्ट ने कर्नाटक स्कूल-कॉलेज में हिजाब की अनुमति मांग रही याचिकाओं पर बुधवार 14 सितंबर तक दलील पूरी करने के लिए कहा, साथ ही राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने जवाब के लिए 2 दिन का समय भी दिया है.
आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील देवदत्त कामत ने कहा था कि मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध तभी लग सकता है, जब वो कानून व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य के खिलाफ हो, लेकिन हिजाब के मामले में ऐसा नहीं है.
पगड़ी का दिया गया था हवाला
हिजाब को पगड़ी से जोड़कर याचिकाकर्ता ने तर्क दिया तो सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल इस पर आपत्ति दर्ज की थी. कोर्ट ने कहा था कि पगड़ी की तुलना हिजाब से नहीं की जा सकती. जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कहा था कि पगड़ी सिर्फ धार्मिक पोशाक नहीं है और उनके दादा पगड़ी पहनकर कोर्ट में वकालत करते थे.
हिजाब का हो रहा है विरोध
कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में इन दिनों हिजाब का जमकर विरोध हो रहा है. कुछ छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने के बाद हिंदू छात्रों ने भी भगवा गमछा पहनकर आना शुरू कर दिया था जिससे दोनों ओर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. मामला बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है जहां हिजाब पहनने को लेकर बहस चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Hijab controversy, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 15:25 IST