झंडा देखकर एलर्जी हो रही है आज इलाज करूंगा पुलिस पर भड़के बीजेपी नेता
झंडा देखकर एलर्जी हो रही है आज इलाज करूंगा पुलिस पर भड़के बीजेपी नेता
Kanpur News: कानपुर में कार चेकिंग से नाराज बीजेपी नेता शैलेन्द्र त्रिपाठी पुलिस वालों से ही भीड़ गए. पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी नेता पुलिस वालों को धमकाते नजर आ रहे हैं.
हाइलाइट्स भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक के तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं कानपुर से भी ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
कानपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ मुहिम चला रही है।. उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो अपनी गाड़ी में ब्लैक फिल्म, हूटर बजाते हुए या फिर किसी पार्टी का झंडा लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक के तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं. कानपुर से भी ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता, शैलेन्द्र त्रिपाठी, जो कि साउथ कानपुर के जिला उपाध्यक्ष है, पुलिस से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
पुलिस कर्मियों का कसूर बस इतना था कि चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की गाड़ी रोक ली थी. भाजपा नेता ने अपने भतीजे के साथ पुलिस कर्मियों से अभद्रता, गाली-गलौज और मोबाइल तक छीनने का प्रयास किया. दरअसल, कानपुर दक्षिण में सोमवार को पुलिस दीप तिराहा पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने हूटर और बत्ती अभियान के तहत भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी की गाड़ी को भी चेकिंग के लिए रोक लिया. उनकी गाड़ी में भी हूटर और ब्लैक फिल्म चढ़ी थी. चेकिंग के दौरान कार रोकते ही भाजपा नेता गाड़ी से उतरकर पुलिस से भिड़ गए.
पुलिस वालों को धमकाया
भाजपा नेता बोले कि आदेश है तो गाड़ी सीज करिए. अभी और गाड़ियां बुलवा रहा हूं. दिमाग खराब है. गाड़ी सीज करो और चालान कर दो. अभी सौ-पचास और गाड़ी मंगवा रहा हूं. सीज करिए… आज तुमको समझ में आएगा. झंडा देखकर तुम लोगों को एलर्जी हो रही है. भाजपा नेता ने पुलिस को धमकाते हुए यह तक कहा कि तुम लोग का इलाज करके जाऊंगा. तुम लोग झंडा देखकर काम कर रहे हो, अभी 20-30 गाड़ियां और बुलवाता हूं.
कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस कर्मी ने किया वीडियो वायरल
पुलिस कर्मियों को भाजपा नेता के रसूख के आगे बैकफुट पर आना पड़ा. इससे झल्लाए पुलिस कर्मियों ने भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 10:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed