चलती ट्रेन में इंजीनियर पति ने दिया तीन तलाक पत्नी ने CM योगी से मांगी मदद
चलती ट्रेन में इंजीनियर पति ने दिया तीन तलाक पत्नी ने CM योगी से मांगी मदद
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने चलती ट्रेन में ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया. फिर अपना सामान लेकर भाग निकला. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
कानपुर. पुखरायां से भोपाल जाते समय चलती ट्रेन में इंजीनियर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और अकेला छोड़कर चला गया. अब पीड़ित पत्नी ने अपने पति के खिलाफ भोगनीपुर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लग रही है. बताते चलें कि राजस्थान के मकबूल मंजिल कोटा निवासी महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को बताया है कि उनकी शादी 12 जनवरी 2024 को कोटा के अरशद के साथ हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से पति उसके साथ ज्यादती करता था. पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप
पीड़िता का कहना है कि आरोपी पति एक कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर है. वह उसे लेकर भोपाल में रहता था. कुछ दिन पहले ही वह पुखरायां अपनी ससुराल आई थीं. ससुराल आने के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि इसके बाद भी पति ने अपने मामा, पिता और अन्य परिवार वालों के सामने उस पर हाथ उठाया. इसके साथ ही 29 अप्रैल को भोपाल ले जाने की बात कह कर जनरल ट्रेन की टिकट करा दी. दोनों पुखरायां से ट्रेन में बैठकर भोपाल जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: हनुमानजी का दर्शन करने गए व्यापारी की गाड़ी से गायब किए 2 लाख, फिर आरोपी के साथ हुआ कुछ ऐसा, चली गई जान कुछ दूर ट्रेन चलने के बाद वह टॉयलेट जाने लगी तो पति भी बैग लेकर उठ गया. जब उठकर जाने की बात पूछी तो पति ने उसके साथ अभद्रता की और तीन बार तलाक देकर कहा कि अब उसे साथ नहीं रहना. बीच रास्ते में उसे छोड़ कर चला गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति पहले से शादीशुदा है. सीओ प्रिया सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति मोहम्मद अरशद, मामा अकील, पिता नफीसुल हसन, सास कामिनी परवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Kanpur news, Triple talaq, UP newsFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed