ये हैं देश के टॉप 3 जज जो फ्यूचर में बनेंगे CJI चंद्रचूड़ के बाद किनका नंबर
ये हैं देश के टॉप 3 जज जो फ्यूचर में बनेंगे CJI चंद्रचूड़ के बाद किनका नंबर
CJI DY Chandrachud: सीजेआई चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे. सीजेआई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल का है. हालांकि, डीवाई चंद्रचूड़ के बाद जो चीफ जस्टिस होंगे, उनका कार्यकाल इतना बड़ा नहीं होगा.
नई दिल्ली: देश के चीफ जस्टिस अभी डीवाई चंद्रचूड़ हैं. सीजेआई यानी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ही सुप्रीम कोर्ट के सर्वेसर्वा होते हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे. सीजेआई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल का है. हालांकि, डीवाई चंद्रचूड़ के बाद जो चीफ जस्टिस होंगे, उनका कार्यकाल इतना बड़ा नहीं होगा. कोई 6 महीने तो कोई डेढ़ साल तक सीजेआई रहेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत… ये तीन ऐसे टॉप जज हैं, जो फ्यूचर में सीजेआई बनेंगे. इनमें सबसे पहला नंबर जस्टिस संजीव खन्ना का है. सीजेआई चंद्रचूड़ जब रिटायर होंगे तो उनके बाद जस्टिस संजीव खन्ना ही देश के अगले प्रधान न्यायाधीश बनेंगे. तो चलिए जानते हैं उन तीनों जजों के बारे में.
जस्टिस संजीव खन्ना: सुप्रीम कोर्ट में जजों की वरियता लिस्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस संजीव खन्ना का ही नाम आता है. जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 को सीजेआई का पदभार संभालेंगे. वह महज 6 महीने तक ही सीजेआई रहेंगे. वह 13 मई 2025 को रिटायर हो जाएंगे. जनवरी 2019 से पहले संजीव खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के जज थे. उन्हें सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन मिला था. संजीव खन्ना का सुप्रीम कोर्ट में चार साल से अधिक का कार्यकाल हो चुका है. वह इस दौरान 358 बेंचों का हिस्सा रहे हैं. वह 90 से अधिक फैसले दे चुके हैं. हाल ही में जस्टिस संजीव खन्ना ने ही अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी.
जस्टिस बीआर गवई: जब सीजेआई के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना रिटायर हो जाएंगे, तब जस्टिस बीआर गवई ही अगले सीजेआई होंगे. जस्टिस बीआर गवई 14 मई 2025 को सीजेआई बनेंगे. वह भी जस्टिस संजीव खन्ना की तरह ही 6 माह के लिए ही प्रधान न्यायाधीश बने रहेंगे. वह 23 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे. उन्हें 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट से प्रमोट करके सुप्रीम कोर्ट लाया गया था. जस्टिस गवई 2010 में जस्टिस केजी बालकृष्णन के रिटायरमेंट के बाद सुप्रीम कोर्ट में सेवा देने वाले पहले अनुसूचित जाति के जज हैं. जस्टिस बीआर गवई सबरीमाला विवाद केस की सुनवाई करने वाली बेंच का हिस्सा रह चुके हैं.
जस्टिस सूर्यकांत: सीजेआई चंद्रचूड़ के बाद चीफ जस्टिस की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर जस्टिस सूर्यकांत हैं. जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को सीजेआई बनेंगे. वह करीब 1.2 साल तक चीफ जस्टिस बने रहेंगे. वह 9 फरवरी 2025 को रिटायर हो जाएंगे. वह 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे. अपने दो साल के कार्यकाल में वह अब तक 319 बेंचों का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान वह 55 फैसले लिख चुके हैं.
Tags: Chief Justice, Chief Justice of India, DY Chandrachud, Justice DY ChandrachudFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed