एक सप्ताह तक चलेगी परिक्रमा स्पेशल ट्रेन इन जिले को यात्रियों को होगा फायदा
एक सप्ताह तक चलेगी परिक्रमा स्पेशल ट्रेन इन जिले को यात्रियों को होगा फायदा
Parikrama special train: 11 से 17 नवंबर तक, जूनागढ़ में आयोजित परिक्रमा मेला के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अमरेली-जूनागढ़ के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच होंगे, जो अनरिजर्व्ड होंगे.
जूनागढ़: गीरनार में हर साल लीली परिक्रमा का आयोजन होता है, जिससे बड़ी संख्या में लोग जूनागढ़ की यात्रा करते हैं. इस मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. 11 नवंबर से मीटरगेज विभाग में अमरेली-जूनागढ़ के बीच परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. भावनगर डिवीजन के यात्रियों की सुविधा हेतु, पश्चिम रेलवे 11 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक अमरेली-जूनागढ़-अमरेली “परिक्रमा मेला स्पेशल” ट्रेन चलाएगा.
अमरेली से जूनागढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन
12 नवंबर 2024 से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. भावनगर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर रविश कुमार के अनुसार, मीटरगेज “परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन” जो अमरेली-जूनागढ़-अमरेली के बीच चलेगी, अमरेली से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:40 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी. इसी तरह, जूनागढ़ से अमरेली जाने वाली ट्रेन जूनागढ़ से 15:30 बजे प्रस्थान कर शाम 19:30 बजे अमरेली पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशा में तोरणिया, बिलखा, जुनी चौवंड, विसावदर, जेतलवड़, भाड़ेर, धारी, चलाला और अमरेली परा स्टेशन पर रुकेगी.
अमरेली से जूनागढ़ जाने वाली ट्रेन के स्टेशन पर रुकने का समय:
अमरेली परा (09:06/09:07), चलाला (09:33/09:34), धारी (09:54/09:55), भाड़ेर (10:15/10:16), जेतलवड़ (10:36/10:37), विसावदर (10:53/11:15), जुनी चौवंड (11:28/11:29), बिलखा (11:44/11:45), तोरणिया (11:53/11:54)
जूनागढ़ से अमरेली जाने वाली ट्रेन के स्टेशन पर रुकने का समय:
तोरणिया (15:53/15:54), बिलखा (16:04/16:05), जुनी चौवंड (16:20/16:21), विसावदर (16:35/16:54), जेतलवड़ (17:06/17:07), भाड़ेर (17:27/17:28), धारी (17:48/17:49), चलाला (18:23/18:24), अमरेली परा (18:54/18:55)
स्पेशल ट्रेनें वेरावल-गांधीग्राम और जूनागढ़-राजकोट के बीच
इसके साथ ही वेरावल-गांधीग्राम और जूनागढ़-राजकोट के बीच भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनकी टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है. इन ट्रेनों का समय निम्नलिखित है:
ट्रेन नंबर 09556 वेरावल-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन वेरावल से रात 21:20 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे गांधीग्राम पहुंचेगी. इस ट्रेन का मार्ग वेरावल, मालिया हाटीना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, वीरपुर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वांकानेर, थान, सुन्दरनगर जंक्शन, बोटाद, धंधुका, धोळका, बावला, और सरखेण्ज स्टेशनों से होकर जाएगा. इसमें स्लीपर और जनरल कोच होंगे. इसके जनरल कोच और SLRD कोच अनरिजर्व्ड होंगे, और इनकी टिकट UTS काउंटर से मिलेगी. ये ट्रेन 08.11.2024 से 18.11.2024 तक रोज चलेगी.
ट्रेन नंबर 09555 गांधीग्राम-वेरावल स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन गांधीग्राम से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 17:40 बजे वेरावल पहुंचेगी. इसके मार्ग में सरखेण्ज, बावला, धोळका, धंधुका, बोटाद, धोला, धसा, लाठी, चितल, वड़िया देवली, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद और मालिया हाटीना स्टेशनों पर रुकेंगी. इस ट्रेन में भी स्लीपर और जनरल कोच होंगे, और जनरल कोच और SLRD कोच अनरिजर्व्ड होंगे. यह ट्रेन 09.11.2024 से 19.11.2024 तक रोज चलेगी.
ट्रेन नंबर 09579 राजकोट-जूनागढ़ स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन राजकोट से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 13:00 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09580 जूनागढ़-राजकोट स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से 13:40 बजे प्रस्थान करेगी और 17:05 बजे राजकोट पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों का मार्ग भक्ति नगर, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर और वड़ाल स्टेशनों से होकर जाएगा. इन ट्रेनों में भी कोई रिजर्वेशन नहीं होगा, और इनमें सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा. ये ट्रेने 08.11.2024 से 18.11.2024 तक रोज चलेगी.
टिकट बुकिंग और जानकारी
ट्रेन नंबर 09556 और 09555 के लिए टिकट बुकिंग 08.11.2024 (शुक्रवार) से पैसेंजर रिजर्वेशन केंद्रों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के स्टॉपेज और समय की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.
Tags: Gujarat, Local18, Special Project, Special TrainFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed