बॉसगिरी हमको नहीं चाहिए! Gen Z ठुकरा रही मैनेजमेंट रोल्स जानिए क्यों

Research on Gen Z: जेन ज़ी यानी मौजूदा युवा पीढ़ी.. यह कई मायनों में पिछली पीढ़ी से बहुत अलग है. इस पीढ़ी के युवा वर्क-लाइफ बैलेंस में यकीन रखते हैं. उन्हें पैसे कमाने तो हैं लेकिन अपनी मानसिक शांति की कीमत पर नहीं. शायद इसीलिए यह जनरेशन लीडरशिप रोल्स को ठुकराना बेहतर मान रही है.

बॉसगिरी हमको नहीं चाहिए! Gen Z ठुकरा रही मैनेजमेंट रोल्स जानिए क्यों