कुवैत में बसे हैं लाखों भारतीय खूब होती है कमाई नाई को मिलते हैं इतने रुपये
कुवैत में बसे हैं लाखों भारतीय खूब होती है कमाई नाई को मिलते हैं इतने रुपये
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कुवैत दौरे पर हैं. यह देश भारतीयों की पहली पसंद वाली लिस्ट में शामिल है. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय कुवैत जाकर नौकरी करते हैं. कुवैत की तरक्की में भारतीयों का गजब योगदान है. जानिए भारत के किन राज्यों के सबसे ज्यादा लोग कुवैत में हैं.
नई दिल्ली (PM Modi Kuwait Visit). कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल अहमद अल जबर अल सबा के इनविटेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत में हैं. 1981 में इंदिरा गांधी कुवैत दौरे पर गई थीं. अब 43 साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे हैं. कुवैत की अर्थव्यवस्था में भारतीयों का काफी योगदान है (Indians in Kuwait). नाई से लेकर डॉक्टर तक की भूमिका में लाखों भारतीय कुवैत में काम कर रहे हैं.
हर साल बड़ी संख्या में भारतीय कुवैत जाकर हॉस्पिटल से लेकर तेल के कुओं और फैक्ट्री तक में काम करते हैं. कुवैत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी काफी भारतीय हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, कुवैत में लगभग 10 लाख भारतीय हैं. यह आंकड़ा कुवैत की कुल आबादी का 21 फीसदी बताया जा रहा है. वहां के कुल कामगारों में 30 प्रतिशत भारतीय शामिल हैं. कुवैत में रहने वाले भारतीयों में ज्यादातर दक्षिण भारत से हैं.
भारत के इन राज्यों से कुवैत पहुंच गए लोग
साल 2012 में भारत और कुवैत के बीच हेल्थ सेक्टर को लेकर एक समझौता हुआ था. इसके तहत हेल्थ सर्विसेस के लिए एक संयुक्त कार्य दल बनाया गया था. 12 सालों में इसे लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास का मानना है कि वहां रहने वाले भारतीयों में सबसे ज्यादा कर्नाटक, केरल, आंधप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु से हैं. इनमें से ज्यादातर लोग कुवैत के हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर या नर्स के तौर पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर केस के बाद बदल गया सिस्टम, UPSC भर्ती परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव
कुवैत में भारतीयों को कितना वेतन मिलता है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत से जाने वाले अनस्किल्ड कामगारों को कुवैत में 100 कुवैती दीनार (27,262 रुपये) मासिक वेतन मिलता है. अनस्किल्ड लेबर्स में मजदूर, हेल्पर और क्लीनर आदि शामिल हैं. वहीं, सेमी स्किल्ड वर्कर्स कुवैत में डिलीवरी बॉय, नाई, सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं. इन्हें 100 से 170 दीनार (46560 रुपये) तक मासिक वेतन मिलता है. स्किल्ड भारतीय वहां टेक्निकल, मैकेनिकल और हेल्थ सेक्टर में काम करते हैं. इनकी मासिक सैलरी 120 से 200 केडी (60 हजार रुपये) तक होती है.
यह भी पढ़ें- यहां होती है डॉक्टर की गजब कमाई, जेब में भरते हैं अंधाधुंध पैसा
Tags: International news, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed