MPPSC में दो बहनों का कमाल बनीं असिस्टेंट डायरेक्टरकमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर
MPPSC में दो बहनों का कमाल बनीं असिस्टेंट डायरेक्टरकमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर
MPPSC Story: पिता के लिए खुशी का ठिकाना तब नहीं रहता है, जब उनकी बेटियां सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंच जाए. ऐसी ही कहानी दो बहनों की है, जो MPPSC एग्जाम को क्रैक करके असिस्टेंट डायरेक्टर और कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर बनीं हैं.