पति इंजीनियर पत्नी डेंटिस्ट दोनों बने IFS अफसर वायरल हुई शादी की फोटो
Apala Mishra IFS: कुछ सरकारी अफसरों की लव स्टोरी काफी चर्चित हैं. टीना डाबी, रिया डाबी, सृष्टि जयंत देशमुख जैसी महिला अफसरों की कड़ी में आईएफएस अपाला मिश्रा का नाम भी लिया जाता है. गाजियाबाद की रहने वाली अपाला मिश्रा की शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
