Jharkhand Corona Updates: झारखंड में मिले 92 नए कोरोना मरीज एक्टिव केस की संख्या हुई 422

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में अब लगातार मरीजों के स्वस्थ होने से अधिक कोरोना के नए मामले मिलने लगे हैं. बुधवार को राज्य में जहां 45 मरीज स्वस्थ हुए वहीं जांच में 92 लोग संक्रमित पाए गए. झारखंड में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 422 हो गई है.

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में मिले 92 नए कोरोना मरीज एक्टिव केस की संख्या हुई 422
रांची. झारखंड में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे कोरोना अपने पिक की ओर बढ़ रहा है. लोगों की लापरवाही ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. झारखंड में लंबे समय बाद कोरोना की 4 सेंचुरी हो गई है. अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 422 हो गई है. वहीं रांची में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 156 हो गयी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. रिम्स में भी मरीजों के लिए अलग वार्ड में एडमशिन शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया था. इसके बाद से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. 45 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक  बता दें, 6 जुलाई को राज्य में 45 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसमें बोकारो में 04, देवघर में 07, धनबाद में 01, जमशेदपुर में 05, गुमला में 02, खूंटी में 02, रामगढ़ में 02 और रांची में 22 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. वहीं 92 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि झारखंड के पांच जिलों में वर्तमान में कोई संक्रमित नहीं है. इनमें साहिबगंज, गढ़वा, गिरिडीह, लोहरदगा तथा पाकुड़ शामिल हैं। इनमें से गिरिडीह सहित कुछ जिलों में जो मरीज मिले थे वे संक्रमणमुक्त हो गए. साहिबगंज में अभी भी कोई संक्रमित नहीं मिला है. इतने लोगों ने लिया कोरोना का टीका  6 जुलाई तक राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा इस तरह है. राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 8,56,482 (54%) ने पहला डोज और 3 लाख 53 हजार 102 (22%) ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में 14,77,991 लोगों ने (62%) पहला और 08 लाख 84 हजार 568 (37%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 02 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से 02 करोड़ से सभी ने पहला डोज और 01 करोड़ 55 लाख 73 हजार 419 (74%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona updates, Jharkhand corona effect, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 14:36 IST