पैरामेडिकल में शुरु होंगे तीन नए यूजी कोर्स रोजगार की है अपार संभावनाएं

पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. अंशुल जैन ने बताया कि आंखों की जांच से संबंधित बैचलर ऑफ ऑप्टिमेट्री में 10 सीट, ऑपरेशन थिएटर के अंदर होने वाली गतिविधियों से संबंधित बैचलर इन ऑपरेशन थिएटर एंड एनेस्थीसिया में 30 सीट तथा टेक्नोलॉजी और बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथलॉजी में 10 सीट पर पढ़ाई शुरु कराई जाएगी.

पैरामेडिकल में शुरु होंगे तीन नए यूजी कोर्स रोजगार की है अपार संभावनाएं
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में नर्सिंग और पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. शहर में बने महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज में नए कोर्स की शुरूआत होने वाली है. पैरामेडिकल कॉलेज में यूजी स्तर पर तीन कोर्स जोड़े जा रहे हैं. यहां ऑप्टिमेट्री, ऑपरेशन थिएटर एंड एनेस्थीसिया और ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज के कोर्स शुरु किए जाएंगे. लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्धता के बाद यह कोर्स शुरु किया जा रहा है. ये तीन कोर्स होंगे शुरु पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. अंशुल जैन ने बताया कि आंखों की जांच से संबंधित बैचलर ऑफ ऑप्टिमेट्री में 10 सीट, ऑपरेशन थिएटर के अंदर होने वाली गतिविधियों से संबंधित बैचलर इन ऑपरेशन थिएटर एंड एनेस्थीसिया में 30 सीट तथा टेक्नोलॉजी और बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथलॉजी में 10 सीट पर पढ़ाई शुरु कराई जाएगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरु होने वाली है. युवाओं को होगा फायदा डॉ. अंशुल जैन ने बताया कि तीनों कोर्स को शुरु करने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था. हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ से इन कोर्स के लिए अनुमति मिली है. ऑप्टिमेट्री से जुड़े कोर्स की काउंसलिंग अगले सत्र से शुरु की जाएगी. डॉ. जैन ने बताया कि तीनों कोर्स पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए बेहद जरूरी है. इन कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार भी आसानी से मिल जाता है. Tags: Jhansi news, Local18, Medical Education, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 19:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed