ऑस्कर के लिए नामित फिल्म लापता लेडीज में झांसी के सुंदर ने निभाई ये भूमिका

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड निवासी कलाकार सुंदर लिखार ने ऑस्कर के लिए नामित फिल्म लापता लेडीज में ढाई मिनट की प्रभावी भूमिका निभाई है. सुंदर इस फिल्म में एक विधायक भूमिका में नजर आ रहे हैं.

ऑस्कर के लिए नामित फिल्म लापता लेडीज में झांसी के सुंदर ने निभाई ये भूमिका
हाइलाइट्स झांसी के कलाकार सुंदर लिखार की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित सुंदर की फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर देलखंड के लोगों में खुशी की लहर झांसी. बुंदेलखंड के कलाकारों ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में अच्छा खासा नाम कमाया है. झांसी के रहने वाले एक ऐसे ही कलाकार हैं सुंदर लिखार जिसकी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित की गई है. सुंदर की फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजे जाने के बाद बुंदेलखंड में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. झांसी के रहने वाले सुंदर 1986 से नाट्य मंच से जुड़े थे. सुंदर का सफर 1986 से शुरू होकर साल 2024 में एक बड़े मुकाम पर पहुंचा है. फिल्म लापता लेडीज में विधायक का किरदार निभाने वाले सुंदर का कहना है कि सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस फिल्म में वे विधायक की भूमिका निभाएंगे, उस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित किया जाएगा. फिल्म अभिनेता सुंदर का कहना है कि बुंदेलखंड में कई ऐसे बड़े-बड़े कलाकार हुए जिन्होंने बॉलीवुड में बुंदेलखंड का नाम खूब रोशन किया. इसी कड़ी में लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित होना बुंदेलखंड के कलाकारों के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है. बिजली विभाग में संविदा कर्मी हैं सुंदर  अभिनेता सुंदर बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत है. लेकिन अभिनय के शौक ने उन्हें बुंदेली फिल्मों में एक अलग पहचान दी हैं. आज सुंदर बुंदेली फिल्मों का जाना पहचाना नाम है. उन्होंने एक दर्जन से अधिक फ़िल्में की हैं. बॉलीवुड की भी दो फिल्मों ‘अम्मा की बोली’ और ‘अटकन चटकन’ में भी काम कर चुके हैं. लापता लेडीज उनकी तीसरी फिल्म हैं, जिसमें उन्होंने विधायक मनी सिंह की भूमिका निभाई है. सुंदर ने बताया कि बॉलीवुड की दो और फिल्मों पिंटू की पप्पी और दुपहिया में भी वे नजर आएंगे. Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 06:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed