नदी में बह गई बाइक 25 घंटे तक रपटे पर फंसे रहे पिता-पुत्र! जानें क्या हुआ
नदी में बह गई बाइक 25 घंटे तक रपटे पर फंसे रहे पिता-पुत्र! जानें क्या हुआ
बीती रात उफनाई नदी पर बने रपटे से निकलने की कोशिश करते समय पिता-पुत्र की मोटर साइकिल बह गई. दोनों किसी तरह पेड़ को पकड़कर ढाई घंटे तक फंसे रहे. पिता-पुत्र किसी तरह पेड़ को पकड़कर करीब ढाई घंटे तक वह बैठे रहे.
झांसी. झांसी में हो रही भारी बारिश के चलते लोग काफी परेशान हैं. हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. थाना रक्सा के पुनावली कला गांव में समोगर नदी भी उफान पर है. इससे गांव का मुख्यालय से संपर्क कट गया. बीती रात उफनाई नदी पर बने रपटे से निकलने की कोशिश करते समय पिता-पुत्र की मोटर साइकिल बह गई. दोनों किसी तरह पेड़ को पकड़कर ढाई घंटे तक फंसे रहे. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फिर फायर कर्मियों ने नदी में जेसीबी और रस्सी की मदद से रेस्क्यू करके पिता-पुत्र की जान बचाई.
झांसी प्रेमनगर के नैनागढ़ निवासी बृजमोहन अपने पिता भगवानदास के साथ अंबाबाय गए हुए थे. दोनों जब रात के समय ग्राम पुनावली कला से होते हुए वापस लौट रहे थे. तभी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा. पानी बहने से नदी पर बना पूरा रपटा डूब गया. रपटे से निकलते वक्त पानी की तेज रफ्तार में बाइक बह गई. और पिता-पुत्र किसी तरह पेड़ को पकड़कर करीब ढाई घंटे तक वह बैठे रहे.
फायर विभाग की मुस्तैदी से बची पिता-पुत्र की जान
सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय फायर कर्मियों कि साथ मौके पर पहुंचे और नदी के पेड पर फंसे बेटा बृजमोहन उसके पिता भगवान दास को रेस्क्यू करके बाहर निकाला. राजकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची. दो मोटी रस्सियों की मदद से हमारे कर्मचारी पानी में उतरे और पिता पुत्र को डूबने से बचाया.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 20:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed