यूपी की इस यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने रात को किया प्रदर्शन जानें वजह
यूपी की इस यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने रात को किया प्रदर्शन जानें वजह
हंगामा बढ़ते देख विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, चीफ प्रॉक्टर समेत कई विभागों के शिक्षक मौके पर पहुंच गए. उन्होंने छात्राओं से बात करने का प्रयास किया जो असफल रहा. छात्राएं कुलपति से मिलने की मांग करती रहीं.
शाश्वत सिंह/ झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परिसर में बने झलकारी बाई गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने देर रात हंगामा और धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. उनका विरोध प्रदर्शन वार्डन के खिलाफ था. प्रदर्शनकारी लड़कियों का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन हमारी किसी भी काम को नहीं करती हैं. अगर किसी लड़की की रात में तबीयत खराब हो या बीमार हो उसके लिए एंबुलेंस नहीं बुलाई जाती है. हाल ही में एक लड़की को ऑटो से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. वाटर कूलर को सही करने की बात कहें तो उसको भी इग्नोर कर देती है. बिजली नहीं आने की शिकायत करने पर उल्टा लड़कियों को ही दोषी ठहरा कर डांटा जाता है. इन सब समस्याओं से परेशान होकर रात में लड़कियों ने कुलपति के बंगले के सामने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया और हॉस्टल वार्डन को बदलने की मांग उठाई.
वार्डन के खिलाफ हंगामा
प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने बताया कि बीते रोज एक लड़की की तबीयत खराब हो जाने की वजह से वार्डन को फोन कर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा गया. वार्डन ने यह बात नहीं सुनी. मजबूरन लड़की को ऑटो में हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा. एक अन्य छात्रा ने कहा कि हॉस्टल में अच्छा खाना नहीं मिलता है. कई बार खाने में कीड़े भी पाए गए हैं. बाथरूम भी बदहाल है. इसके बारे में जब भी वार्डन से बात की गई तो उन्होंने कोई भी बात नहीं सुनी. वार्डन छात्राओं पर कई प्रकार की बंदिश भी लगाती हैं.
सभी प्रयास रहे विफल
हंगामा बढ़ते देख विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, चीफ प्रॉक्टर समेत कई विभागों के शिक्षक मौके पर पहुंच गए. उन्होंने छात्राओं से बात करने का प्रयास किया जो असफल रहा. छात्राएं कुलपति से मिलने की मांग करती रहीं. कुलपति के शहर के बाहर होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया. कुलपति ने छात्राओं से मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे मिलने की बात कही.
कुलपति करेंगे वार्ता
चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आर.के. सैनी ने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे जानकारी प्राप्त हुई की झलकारी बाई हॉस्टल की लड़कियां कुलपति आवास की तरफ बढ़ रही हैं. उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. लड़कियां हॉस्टल की व्यवस्थाओं से परेशान हैं. उन्होंने खराब खाने और बदहाल टॉयलेट की शिकायत की. इसके साथ ही वार्डन के रवैये के बारे में भी शिकायत मिली है. कुलपति ने संदेश भिजवाया है कि वह मंगलवार दोपहर 12:30 बजे सभी छात्राओं से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. यह हंगामा रात 1.30 बजे तक चलता रहा.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 07:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed