रेलवे फाटक हो गया था बंद सनसनाती आई पिकअप ट्रेन ड्राइवर को लगाने पड़े ब्रेक

Jaunpur Latest News: यूपी के जौनपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास जगदीशपुर रेलवे फाटक है. सद्भभावना एक्सप्रेस आने से ठीक पहले गेटमैन ने उसे लगभग बंद ही कर दिया था. तभी अचानक एक पिकअप सनसनाती आई. कुछ देर बाद मजबूरन ट्रेन ड्राइवर को ब्रेक लगाने पड़ गए.

रेलवे फाटक हो गया था बंद सनसनाती आई पिकअप ट्रेन ड्राइवर को लगाने पड़े ब्रेक
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एक रेलवे फाटक सद्भभावना एक्सप्रेस के आने से पहले बंद हो रहा था. रेलवे क्रॉसिंग के गेट लगभग बंद ही हो गए थे कि तभी एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार से आया. ड्राइवर ने बिना ब्रेक लगाए रेलवे फाटक तोड़ते हुए गाड़ी निकाल दी. इससे गेट टूट गया. इसके बाद लगभग आधे घंटे तक सद्भावना एक्सप्रेस को रोकना पड़ गया. मामला जौनपुर के जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास जगदीशपुर रेलवे फाटक का है. यहां रेलवे लाइन का फाटक टूटने से आधे घंटे तक बनारस-लखनऊ हाईवे रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. फाटक से पहले ट्रेन को सिग्नल के पास आधे घंटे से ज्यादा समय तक रोकना पडा. रेल यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ेंः ‘ये बस अपनी पावर दिखाने के लिए…’ जब हाईकोर्ट ने एक जज को लगाई फटकार, कहा- ये पूरी तरह से गलत है जौनपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया. फाटक तोड़कर बेकाबू रफ्तार में पिकअप फरार हो गयी. गेट पर तैनात गेटमैन ने बताया कि पिकअप का डिटेल मिल गया है. फाटक टूटने से सद्भभावना एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों को आधे घंटे जहां-तहां रोकना करना पड़ा. गेटमैन रूदल ने बताया कि हमारी सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गयी. यह घटना उस वक्त हुई जब सद्भभावना एक्सप्रेस आ रही थी. फाटक को बंद कर रहे थे. फाटक गिर चुका था, उसी वक्त तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने फाटक तोड़ते हुए निकल गया. आनन-फानन में सूचना पर पहुंचे. रेलवे कर्मचारी टूटे हुए फाटक की मरम्मत करने में जुट गए. फाटक टूट जाने की वजह से बनारस-हाइवे रोड जगदीशपुर क्रॉसिंग पर भीषण जाम की स्थिति बन गई. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस मैनुअल व्यवस्था के सहारे ट्रेन को पास कराने में जुट गई. यह पूरा मामला जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास जगदीशपुर रेलवे फाटक की घटना है. Tags: Jaunpur news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 11:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed