यहां 60 साल से 365 दिन बिकता गन्ने का रस कभी 1 आने का गिलास अब 20 रुपये का
Sugarcane Juice Shop: जामनगर में 60 साल से किशोर रस डिपो में गन्ने का रस बेचा जा रहा है, जो 365 दिन चलता है. यह रस गर्मी से राहत देता है और स्वास्थ्यवर्धक है. 20 रुपये में गिलास और 40 रुपये में जंबो गिलास मिलता है.
