LIVE जम्मू-कश्मीर मौसम: कठुआ से किश्तवाड़ तक तबाहीवैष्णो देवी का रास्ता बंद
कठुआ अपडेट: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से त्राहिमाम मचा हुआ है. कठुआ और किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से कई लोगों की मौत हुई. वहीं, घाटी में खराब मौसम की वजह वैष्णों देवी यात्रा को रोक दी गई है. कठुआ में रविवार को बादल फटने की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. किश्तवाड़ में फंसे हुए लोगों की तलाश चौथे दिन भी जारी है.
