VIDEO: जल प्रलय के बीच जांबाज सैनिकों ने बचाई 4 जिंदगियां आधी रात में चला ऑपरेशन

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, पुंछ नदी में बीती रात भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में चार लोग फंस गए, जिसकी सूचना झूलास स्थित सेना की इकाई को दी गयी. सेना ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तेजी से कार्रवाई की

VIDEO: जल प्रलय के बीच जांबाज सैनिकों ने बचाई 4 जिंदगियां आधी रात में चला ऑपरेशन
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अचानक आई बाढ़ में चार लोग फंस गए, जिसके बाद सेना ने बचाव अभियान शुरू कर उन्हें बचा लिया. रक्षा मंत्रालय के जम्मू स्थित एक जनसंपर्क अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, पुंछ नदी में बीती रात भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में चार लोग फंस गए, जिसकी सूचना झूलास स्थित सेना की इकाई को दी गयी. सेना ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तेजी से कार्रवाई की और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तथा पुलिस के सहयोग से झूलास में बाढ़ में फंसे हुए चार लोगों को बचा लिया. #WATCH | On the night of 27-28 July, in a rescue operation, Indian Army in coordination with SDRF and J&K Police rescued four people trapped in Poonch River flash flood due to incessant rains in the region at Jhulas, in District Poonch (J&K) (Source: PRO Defence Jammu) pic.twitter.com/5Dtu2TunrN — ANI (@ANI) July 28, 2022 रामबन जिले में बुधवार को सुबह से मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ, जिससे आज बृहस्पतिवार को भी कई वाहन वहां फंसे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया मूर और पंटियाल इलाकों में पत्थर गिरे, जिससे मेहार पर कश्मीर को शेष देश से जोड़ने वाला यह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. यातायात पुलिस के परामर्श के अनुसार, लोगों को मार्ग संबंधी पूर्ण जानकारी हासिल होने तक जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यात्रा ना करने का सुझाव दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से कश्मीर जाने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को फिलहाल चंद्रकूट यात्रा निवास में रोका गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Flood, Jammu kashmir, Poonch, Rescue operationFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 14:40 IST