ED Raid: 2 दिन तक कांग्रेस नेता के घर चली ED की रेड टीम को यहां पर क्या मिला

Haryana ED Raid: कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने प्रेस वार्ता की और भाजपा और ईडी पर जमकर बरसे. मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि मेरा खनन से कोई संबंध नहीं है और नाही खनन ठेकेदारों से लेना-देना है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब मैंने कांग्रेस ज्वाइन की तो एक महीने बाद ही मुझे नोटिस दिया गया.

ED Raid: 2 दिन तक कांग्रेस नेता के घर चली ED की रेड टीम को यहां पर क्या मिला
भिवानी. हरियाणा के भिवानी में कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर ईडी (ED Raid) की रेड खत्म हो गई है. दो दिन तक ईडी टीम ने मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर जांच पड़ताल की. वहीं, ईडी की रेड पर मास्टर सतबीर रतेरा भाजपा पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मेरा किसी खनन कारोबारी से कोई लेना-देना नहीं है और  ये हमें दबाने के लिए भाजपा का षड्यंत्र हैं. उन्होंने कहा कि मैं ना डरूंगा ना टूटूंगा. दरअसल, बुधवार को हरियाणा में चार जगह एक साथ ईडी ने खनन कारोबारियों पर रेड डाली थी. इनमें भिवानी में कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर भी एक टीम पहुंची थी. यहा पर करीब 40 घंटे के बाद दूसरे दिन दोपहर बाद ईडी की टीम रवाना हुई. Shimla Drugs: 2 साल में 3.40 करोड़ रुपये ट्रांजेक्शन…शिमला में नशा सप्लाई करने वाला किंगपिन गिरफ्तार इसके बाद कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने प्रेस वार्ता की और भाजपा और ईडी पर जमकर बरसे. मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि मेरा खनन से कोई संबंध नहीं है और नाही खनन ठेकेदारों से लेना-देना है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब मैंने कांग्रेस ज्वाइन की तो एक महीने बाद ही मुझे नोटिस दिया गया. हर राज्य में चुनाव के समय ईडी विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाती है. कर्नाटक में भी ऐसा हुआ और अब हरियाणा में हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये भाजपा का विपक्ष को दबाने और तोड़ने का षड्यंत्र है. साथ ही कहा कि ईडी की टीम किसी भी भाजपा नेता के घर नहीं जाती है. श्रीखंड महादेव यात्राः 32KM चढ़ाई, 72 फीट के महादेव, अमरनाथ से भी कठिन डगर और रोमांच भरपूर मास्टर सतबीर रतेरा में बताया कि ईडी को मेरे घर कोई नगदी या ज़ेवर नहीं मिले हैं. हालांकि, ईडी टीम पत्नी का मोबाइल, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और बैंक खातों की डिटेल लेकर गई है. उन्होंने कहा कि दो दिन तक ईडी ने हमें नज़रबंद बनाए रखा. मेरे बुढ़े माँ-बाप को भी डराया गया कि भाजपा ये कर देगी, वो कर देगी. मास्टर ने बताया कि पत्नी रबीता से पूछताछ की गई. वह गोवर्धन माइनस में पार्टनर है. इस फ़र्म का करोड़ों रुपये का टर्न ओवर है और मेरी पत्नी या मुझ पर कोई केस नहीं है.  कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि ईडी की रेड के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मुझ से बात की और कहा कि डरने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं. पार्टी ने चाहा तो मैं बवानीखेड़ा से ज़रूर चुनाव लड़ूँगा. Tags: Enforcement directorate, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 08:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed