जम्मू कश्मीर के कठुआ में अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को महानपुर के धामलार-मोरहा गांव में हुई कथित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

जम्मू कश्मीर के कठुआ में अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया प्राथमिकी दर्ज
कठुआ/जम्मू.  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित एक मंदिर में लगी प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को महानपुर के धामलार-मोरहा गांव में हुई कथित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से मुख्य सड़क को जाम कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की जांच करने और दोषियों को पकड़ने का जिम्मा एक पुलिस दल को सौंपा गया है.’ उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर में प्रवेश किया और प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया. कथित घटना की खबर फैलते ही जिला विकास परिषद सदस्य गोल्डी कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने के लिए समझाया। उन्होंने दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए व्यापक जांच का आश्वासन भी दिया. पिछले तीन महीनों में जम्मू क्षेत्र में मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की यह तीसरी घटना है. आठ अप्रैल को जम्मू के सिधरा इलाके में अज्ञात तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद पांच जून को डोडा जिले के ऊपरी इलाके में स्थित वासुकी नाग मंदिर में इसी तरह की एक और घटना हुई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Jammu kashmir newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 13:45 IST