जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वित्त लेखा सहायक और जेई भर्ती रद्द की लिस्ट CBI जांच के आदेश

प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि कथित विसंगतियों के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वित्त लेखा सहायक और जेई भर्ती रद्द की लिस्ट CBI जांच के आदेश
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को वित्त लेखा सहायकों (एफएए) और कनिष्ठ अभियंताओं (जेई) की नियुक्तियां रद्द कर दीं और चयन प्रक्रिया की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि कथित विसंगतियों के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने ट्वीट किया, ” वित्त लेखा सहायक (जेकेएसएसबी एफएए) और कनिष्ठ अभियंता (जेई सिविल) भर्ती रद्द कर दी गई है और चयन प्रक्रिया की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है. नयी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.” गौरतलब है कि वित्त लेखा सहायक के उम्मीदवार कथित विसंगतियों को लेकर मेरिट सूची को संभावित रूप से रद्द करने के खिलाफ यहां पिछले कुछ सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के सामने आने के बाद पुलिस उप-निरीक्षक का चयन रद्द कर दिया था. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच के भी आदेश दिए. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने गृह सचिव आर के गोयल, कानून विभाग के सचिव अचल सेठी और जीएडी के सचिव मनोज द्विवेदी की तीन सदस्यीय समिति को जांच सौंपी थी. समिति ने एफएए के लिए चुने गए 972 उम्मीदवार और जेई सिविल के लिए चुने गए 209 उम्मीदवारों की चयन सूची को रद्द करने की अनुशंसा की थी. समिति ने अपनी जांच में पाया था कि एफएए की लिस्ट में जो उम्मीदवार टॉपर हैं, वो सब-इंस्पेक्टर भर्ती में फेल थे. कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो सब इंस्पेक्टर भर्ती सूची में चयनित हैं और एफएए में भी चयनित हैं. समिति ने अपनी जांच में यह भी बताया है कि सब इंस्पेक्टर की भर्ती करने वाली निजी कंपनी ने ही एफएए और जेई सिविल की परीक्षा कराई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 21:50 IST