कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया

Two terrorist shot dead in encounter: पिछले महीने कश्मीर घाटी में कम से कम 8 कश्मीरी हिन्दुओं को आतंकियों ने निशाना बनाकर लक्षित हत्याएं की थी. अब सुरक्षा बल उन आतंकियों को चुन चुन कर मार रहे हैं. आज दोपहर कुपवाड़ा ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान इसी कड़ी में दो खतरनाक आतंकियों को मार गिराया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है.

कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया
कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 2 खतरनाक आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. इनमें से एक आतंकी पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा का आतंकी है. जबकि दूसरे आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. एचटी की खबर के मुताबिक दोनों आतंकियों को कुपवाड़ा पुलिस, राष्ट्रीय राइफल और सेना की संयुक्त कार्रवाई में मार गिराया गया है. हालांकि मुठभेड़ अब भी जारी है और आगे की सूचना का इंतजार है. दरअसल, सेना एक गिरफ्तार आतंकी शौकत अहमद शेख की सूचना पर कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा थी. तभी आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया. इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई कर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. और इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया. शिक्षक की हत्या में शामिल 3 आतंकी भी गुरुवार को ढेर एक दिन पहले ही कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने आईईडी (विस्फोटक) को निष्क्रिय किया था जिससे बड़ी अनहोनी टल गई थी. यह विस्फोटक हंदीवारा-बारामुला रोड पर मिला था. अधिकारियों ने बताया कि समय रहते ही सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और एक बड़े हादसे को होने होने से टाल दिया गया. इससे पहले गुरुवार को भी सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी जब पिछले महीने एक शिक्षक की हत्या करने वाले तीन आतंकी को मार गिराया था. तीनों आतंकी हिज्ब उल मुजाहिदीन से संबंधित थे. ये तीनों आतंकी पिछले महीने कुलगाम और अनंतनाग जिले में दो आतंकी वारदातों में शिक्षक की हत्या में शामिल थे. कश्मीरी पंडितों की हत्या में शामिल आतंकियों को चुन-चुन कर मारा जा रहा इससे पहले बुधवार को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकी को मार गिराया था. ये दोनों आतंकी पिछले महीने बैंक प्रबंधक की हत्या में शामिल थे. पिछले महीने कश्मीर घाटी में आतंकियों ने कोहराम मचाया था. एक महीने के अंदर करीब 8 कश्मीरी हिन्दुओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी थी. इसमें केवल जम्मू-कश्मीर के अधीन काम करने वाले हिन्दुओं को निशाना बनाया जाता था. इसके बाद कश्मीरी हिन्दुओं का गुस्सा फूट गया था और वे जम्मू में पदस्थापित करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. अब इस हत्या में शामिल सभी आतंकियों को चुन चुन कर बदला लिया जाए. इनमे कई आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Kashmir, Lashkar-e-taiba, TerroristFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 17:33 IST