सांबा राजौरी और बच नहीं सकेंगे रियासी हमले के आतंकी पता चल गया पूरा रूट
सांबा राजौरी और बच नहीं सकेंगे रियासी हमले के आतंकी पता चल गया पूरा रूट
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर लेकर जा रही बस पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे. सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों करीब एक दर्जन आतंकवादी जम्मू के सांबा में पाकिस्तान से लगने वाली सीमा से भारत में घुसे थे. उन्हीं में ये आतंकी भी थे. सुरक्षा बलों को इन आतंकियों का पूरा रूट मैप मिल गया है और जमीन से लेकर आसमान तक से उनकी ताबड़तोड़ तलाश जारी है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले पर खुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है. खबर है कि तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर लेकर जा रही बस पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे. सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों करीब एक दर्जन आतंकवादी जम्मू के सांबा में पाकिस्तान से लगने वाली सीमा से भारत में घुसे थे. उन्हीं में ये आतंकी भी थे.
सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने रियासी पहुंचने के लिए कोई एक या दो दिन की प्लेनिंग नहीं की थी. उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक रूट मैप बनाया था और उसे ही फॉलो किया. सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान के रास्ते पहले सांबा पहुंचे, जहां से भेष बदलकर वो चोरी छिपे राजौरी गए और वहां कुछ दिनों तक रुके रहे. फिर सुरक्षाकर्मियों की नज़र से बचते-बचाते ये आतंकी रियासी पहुंचे और तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया और फिर हमले के बाद दोबारा आतंकी राजौरी भाग गए.
यह भी पढ़ें-: कत्लेआम मचाने आए थे आतंकी, ड्राइवर की बहादुरी ने बचाई कई जान, रियासी हमले का Video आया सामने
जमीन से लेकर आसमान तक से तलाश
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकी राजौरी से आए और हमला करके वापिस राजौरी लौट गए. राजौरी का बॉर्डर लाइन पोनी गांव से 12 किलोमीटर दूर है, जहां यह हमला किया गया. सूत्रों का कहना है कि सेना की वर्दी में आए नकाबपोश आतंकियों ने रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया था और फिर पास के जंग में जा छिपे. इस आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पाकिस्तानी आतंकियों पर हमले का शक
सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच के दौरान एजेंसियों को कुछ इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी मिले हैं, जिनसे पता चला है कि इन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर में ऐक्टिव अपने सहयोगी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट और टीआरएफ के आतंकवादियों से मदद लेकर ये हमला किया. इस हमले में कुछ स्थानीय लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने स्थानीय सहयोगी आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर हमला किया था. सूत्रों ने बताया कि, इस मामले में पहले स्थानीय आतंकवादी संगठनों से इस हमले की जिम्मेदारी लेने को कहा गया था. इसके बाद एक आतंकवादी संगठन ने इस बाबत आरंभिक जानकारी भी अपने लोगों से साझा की थी, लेकिन फिर स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए स्थानीय आतंकवादी संगठन को फिलहाल यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया गया था.
पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे बस खाई में गिर गई. इस इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं.
इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में सभी तीर्थयात्री हैं, जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पीड़ितों के लिए प्रशासन की तरफ़ से हेल्पलाइन नंबर 01991-245639, 01991-245076, 0191-2542000 जारी किए गए हैं.
Tags: ISIS terrorists, Jammu kashmir, Terror Attack, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed