हाइलाइट्सदेश के कई पहाड़ी राज्यों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाईजम्मू-कश्मीर में मकान में दबने से हुई दो बच्चों की मौत जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने बच्चों के परिजनों के लिए शोक जताया
जम्मू. जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई पहाड़ी राज्यों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला.
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक उधमपुर प्रशासन ने कहा कि उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन से तीन साल के दो और दो महीने के दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला. जो घर गिरा है वह रोशन दीन के बेटे बिल्ला का है. जिन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम आरिफ (3 वर्ष) और 2 माह के गनी के हैं. ये भयानक हादसा तब हुआ जब परिवार के लोग बाहर के कमरे में रात को खाना खा रहे थे और बच्चे भीतर के कमरे में सो रहे थे. जब घर गिरा तो परिवार के और लोग जल्दबाजी में बाहर भाग गए लेकिन बच्चे मलबे में दब गए.
जबकि जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए शोक जताते हुए मदद का भरोसा दिया है. मनोज सिन्हा के ऑफिस से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि ‘उधमपुर के मुत्तल में मकान ढहने से हुए जनहानि से अत्यंत आहत हूं. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.’
वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ के कारण लगी थी अस्थाई रोक
गौरतलब है कि भारी बारिश को देखते हुए कटरा से वैष्णो देवी की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही भी रोकी गई थी. वैष्णो देवी ट्रैक पर बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे थे. कटरा में कई घंटों तक मूसलाधार बारिश से होती रही. जिसके कारण एहतियात के तौर पर यात्रा को थोड़ी देर तक रोकना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu and kashmir, Landslide, Rains, UdhampurFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 12:46 IST