कांग्रेस से बीजेपी में आए जयवीर शेरगिल राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त कार्यसमिति में अमरिंदर और जाखड़
कांग्रेस से बीजेपी में आए जयवीर शेरगिल राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त कार्यसमिति में अमरिंदर और जाखड़
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है.
हाइलाइट्सभाजपा ने जयवीर शेरगिल को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया कांग्रेस से आए अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ अब कार्यसमिति में स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मिली जगह
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) से आए नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने जयवीर शेरगिल को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है तो वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रमुख रहे सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किया है. भाजपा ने शुक्रवार को एक बयान जारी यह सूचना दी है और कहा है कि निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को सदस्य बनाया है.
पार्टी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को शामिल किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, CongressFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 16:27 IST