इस्तीफा देकर बोले जयवीर शेरगिल कहा- कांग्रेस में कुछ लोगों की ताजपोशी
इस्तीफा देकर बोले जयवीर शेरगिल कहा- कांग्रेस में कुछ लोगों की ताजपोशी
कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने कहा है कि मैंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है. अब कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं बल्कि कुछ लोगों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं.
हाइलाइट्सजयवीर शेरगिल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया पंजाब कांग्रेस नेता जयवीर ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा इस्तीफे के बाद मीडिया से चर्चा में कांग्रेस पर बरसे जयवीर शेरगिल
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने कहा है कि मैंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है. अब कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं बल्कि कुछ लोगों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं. पार्टी में वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है और जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है. पंजाब (Punjab) से कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल पेशे से वकील हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है.
एएनआई से चर्चा में जयवीर शेरगिल ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी का निर्णय, जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता. मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से बीते एक साल से अधिक समय से मिलने का समय मांग रहा हूं, लेकिन कार्यालय में हमारा स्वागत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो निर्णय लिए जाते हैं उसमें आपकी काबिलियत, जनता की आवाज़, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके सिर्फ कुछ लोग जो चुनाव भी हार चुके हैं, केवल उनकी ताजपोशी हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Congress leader, ResignationFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 16:56 IST