लड़कियों! हॉस्टल चुनते समय रखो ध्यान नोट कर लो टिप्स सिक्योरिटी है जरूरी
लड़कियों! हॉस्टल चुनते समय रखो ध्यान नोट कर लो टिप्स सिक्योरिटी है जरूरी
Girls Hostel Safety Tips: महिला सुरक्षा पर हर दिन कुछ न कुछ लिखा-पढ़ा जाता है. उसके बावजूद लड़कियां घर, ऑफिस, मार्केट, मॉल, सिनेमा हॉल, ट्रेन, बस, सड़क, हॉस्टल, स्कूल, कॉलेज.. कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं. अगर आप हॉस्टल में रहती हैं या इस साल किसी हॉस्टल में शिफ्ट होने वाली हैं तो जानिए सिक्योरिटी एंड सेफ्टी टिप्स.
नई दिल्ली (Girls Hostel Safety Tips). हाल ही में आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर आई थी. वहां स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के वॉशरूम में एक सीक्रेट कैमरा लगा हुआ था. जिसने कैमरा लगाया था, उसके पास से लड़कियों के 300 से ज्यादा वीडियो मिले हैं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब देशभर के हॉस्टल्स में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इससे पहले साल 2022 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल से भी ऐसी ही खबर आई थी.
स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करने वाली या घर से दूर रहकर नौकरी करने वाली लड़कियां नए शहर में हॉस्टल या पीजी में रहती हैं. लड़कियों को रिकॉर्ड करने के लिए हॉस्टल में लगाए गए हिडेन कैमरा व इस तरह की अन्य घटनाएं लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी हर हरकत के बाद महिला सुरक्षा सवालों के घेरे में कैद हो जाती है. पहली बार हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर एक्सट्रा कॉशियस रहना चाहिए.
गर्ल्स हॉस्टल सेफ्टी टिप्स
ज्यादातर यूनिवर्सिटी लड़कियों को हॉस्टल में रहने की सुविधा देती हैं. उनमें सिक्योरिटी की भी व्यवस्था रहती है. उसके बावजूद कई बार ऐसे कांड हो जाते हैं, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. जानिए गर्ल्स हॉस्टल चुनते समय व उसमें रहने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
1- अगर आपको कैंपस में हॉस्टल अलॉट नहीं किया गया है और आपको रूम, पीजी या फ्लैट में रहना है तो अकोमोडेशन हमेशा रिहाइशी इलाके में ढूंढ़ें. ऐसी जगह पर रहें, जहां कोई परिवार हो.
2- हॉस्टल, फ्लैट या पीजी में आप जिसके साथ भी रूम शेयर करने वाली हैं, उससे पहले से जान-पहचान होगी तो बेहतर रहेगा. अगर कोई बिलकुल अंजान है तो कुछ दिन सावधानी से रहें.
3- रूममेट के साथ रहने से पहले आपस में कुछ नियम तय कर लें. कई बार गर्ल्स हॉस्टल में भी लड़के आ जाते हैं. आप अपनी रूममेट को इन चीजों के लिए साफतौर पर मना कर दें.
4- अपनी रूममेट के बारे में बेसिक जानकारी इकट्ठा कर लें. वो कहां से है, स्कूलिंग कहां से की है, घरवाले क्या करते हैं जैसी बातें पता होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- इतिहास का जनक कौन है? आयुर्वेद से लेकर संस्कृत तक की खोज किसने की?
5- इजाजत के बिना किसी को अपनी फोटो न खींचने दें और न ही वीडियो बनाने दें. अच्छी दोस्ती हो जाने पर भी ऐसा कोई काम न करें, जो आपको बाद में परेशानी में डाल दे.
6- अगर आपको लगता है कि कोई स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ आपकी रिकॉर्डिंग कर रहा है तो उसकी शिकायत जरूर करें. किसी दुर्घटना के होने का इंतजार न करें.
7- स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल या कैंपस के उन इलाकों में अकेले कभी ना घूमें, जहां सीसीटीवी उपलब्ध न हो. वॉर्डन के बनाए हुए नियमों का पालन करें.
8- अगर आपके हॉस्टल में खान-पान की सुविधा नहीं है और आप बाहर से खाना मंगवाती हैं या खुद बाहर जाकर खाती हैं तो किसी बाहरी व्यक्ति को अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स न दें.
यह भी पढ़ें- IAS मनोज पंत कौन हैं? उत्तराखंड से पहुंचे पश्चिम बंगाल, अब बने मुख्य सचिव
9- हॉस्टल चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि लाइब्रेरी और खेल-कूद जैसी एक्टिविटीज कैंपस में ही अवेलेबल हों. इनके लिए बाहर जाने पर समय बर्बाद होता है और सिक्योरिटी पर भी सवाल उठता है.
10- हॉस्टल के बाहर कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधाएं होना जरूरी है. अगर आपको कहीं बाहर जाना है या कहीं बाहर से आ रहे हैं तो उसकी फैसिलिटी हॉस्टल तक होनी चाहिए.
Tags: Hidden camera, Women Empowerment, Women SafetyFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed