इश्क के बुखार में बेकाबू हो गई बीवी आशिक के लिए पति के साथ कर दिया कांड
इश्क के बुखार में बेकाबू हो गई बीवी आशिक के लिए पति के साथ कर दिया कांड
Kishanganj News: कहते हैं पति अपनी पत्नी या फिर पत्नी अपने पति के पास सबसे अधिक बेफिक्र होता है. लेकिन, किसी का इश्क अगर बेकाबू हो जाए तो अंधा हो जाता है और ऐसा अपराध कर बैठता है जिसकी सजा वह जीवन भर भुगता है. ऐसा ही मामला किशनगंज से सामने आया है जहां एक बीवी अपने आशिक के आगोश के लिए अंधी हो गई और उसने अपने पति के साथ ही कांड कर दिया. किशनगंज के एसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
हाइलाइट्स आशिक और 'वो' से मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची थी. 40 हजार में 4 लोगों को सुपारी दी, किशनगंज पुलिस ने किया खुलासा.
आशीष कुमार सिन्हा/किशनगंज. प्रगेश कुमार राय हत्याकांड का उद्भेदन करने के साथ ही एसआईटी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पत्नी बताशी देवी और तीन सहयोगी मो. अकील ठाकुरगंज, राहीद आलम दिघलबैंक, नूर मोहम्मद उर्फ बानो ठाकुरगंज निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मामले में प्रेमी अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि विगत 9 नवंबर की रात प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी और प्रगेश का शव गंधर्वडांगा स्थित एनएच 327 ई स्थित सड़क किनारे मिला था. उनकी हत्या बेहोश करके आरोपियों ने की थी, जिन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव गरवन डांगा थाना क्षेत्र के एनएच 327 स्थित सड़क के किनारे खून से लथपथ मिला था. घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक की पत्नी बताशी देवी ने हत्या की घटना की साजिश रची थी. घटना को प्रेम प्रसंग के कारण अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया और घटना में छह लोग शामिल थे. चार को पकड़ लिया गया है और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि हत्या से पहले नशे की गोली खिलाकर किया था बेहोश पति को मरवाने के लिए चार बदमाश बुलाए थे. मृतक की पत्नी और प्रेमी ने घटना को अंजाम देने के लिए 40 हजार में चार बदमाशों को हायर किया था जिसे घटना के बाद ही रुपए देने थे. लेकिन पुलिस दबिश के कारण सभी भागे-भागे फिर रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में प्रेमी संग एक सहयोगी अबतक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मृतक प्रगेश की पत्नी बताशी देवी का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग भट्ठा मालिक गालिब से चल रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमी का ईंट भट्टा में मृतक व उसकी पत्नी बताशी देवी डेढ़ वर्ष पूर्व काम करती थी. लेकिन काम के दौरान ईंट भट्टा का मालिक गालिब सदान और उसकी पत्नी करीब आ गई थी. इसकी भनक महिला के पति मृतक प्रगेश को लग गया था. जिसके बाद वह वहां काम छोड़कर दूसरे ईंट भट्ठा मैकाम करने लगा. फिर भी दोनों के बीच लगातार संपर्क था. दोनों फोन पर बातें किया करते थे. इस बात की जानकारी जब प्रगेश को लगी तो पत्नी ने पति को मारने का षडयंत्र रच दिया. जिसके बाद उसकी हत्या सहयोगी और प्रेमी के हाथों करवा दी.
बताया जा रहा है कि प्रगेश को बेहोशी हालत में गाड़ी में ले जाकर मारा दया था. आरोपियों ने मृतक को पहले नशे की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर बेहोशी की हालत में वाहन में बिठाकर लेकर गए और इसके बाद हत्या कर एनएच 327 स्थित सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. जिसपर राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस एक्शन में आई. इसके बाद एसआईटी बनाई गई जिसमें एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, पौआराखाली धानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, गरवनडांगा थानाध्यक्ष धनजी, तकनीकी सेल के इरफान, मनीष कुमार और अन्य टीम में शामिल थे.
Tags: Bihar crime news, Extra Marital Affair, Illegal Relationship, Illicit relationship, Illicit relationship murderFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed