Jodhpur Rain: भारी बारिश से जोधपुर में बिगड़े हालात सबकुछ जलमग्न हेल्प लाइन नंबर जारी Video

जोधपुर में बारिश से तबाही: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मानसून की बारिश (Monsoon Rain) के कारण हालात पल-पल बिगड़ते जा रहे हैं. सूर्यनगरी जोधपुर में दो दिनों के दौरान 225 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इससे जोधपुर में फिलहाल सबकुछ पानी में डूबा हुआ है. शहर ताल बना हुआ है. पढ़ृें जोधपुर की बारिश से जुड़े ताजा अपडेट.

Jodhpur Rain: भारी बारिश से जोधपुर में बिगड़े हालात सबकुछ जलमग्न हेल्प लाइन नंबर जारी Video
हाइलाइट्सजोधपुर में हो रही बारिश के कारण लोगों से सतर्क रहने की अपीलबारिश से जोधपुर शहर की व्यवस्थायें हुई छिन्न भिन्न, चारों तरफ पानी ही पानी रंजन दवे. जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड आ गया है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता खुद स्पॉट पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित करने के साथ ही अब प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के इमरजेंसी नंबर भी जारी (Emergency number issued) कर दिये हैं. मानसून की लगातार बारिश से आये सैलाब के कारण सूर्यनगरी में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. जोधपुर में बीते 2 दिनों से तकरीबन 225 मिलीमीटर से अधिक बरसात दर्ज की गई है. इसके चलते जिला कलेक्टर ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने बरसात के कारण अलग-अलग हादसों में घायल हुए लोगों से महात्मा गांधी अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनके कुशलक्षेम पूछे. उन्होंने आमजन से बारिश और अतिवृष्टि को देखते हुए सतर्क रहने की अपील करते हुये कहा है कि प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. जल स्रोतों से दूरी बनाये रखने की अपील उन्होंने आमजन से जल स्रोतों से भी दूरी बनाये रखने की भी अपील की है. इसके अलावा शहर के भीतरी इलाकों और अन्य जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है ताकि बारिश से कोई भी हादसा होने मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सके. जिला कलेक्टर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के इमरजेंसी नंबर 0291 2650349/0291 2650350/0291 2556883 और टोल फ्री नंबर 1077 भी जारी किये हैं. जोधपुर में सबकुछ अस्तव्यस्त हो गया बारिश के कारण जोधपुर में सबकुछ अस्तव्यस्त हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी होने से भारी परेशानियां खड़ी हो गई है. शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. संबंधित विभाग बारिश के कारण बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिये भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनमें कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही है. बारिश से आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है उल्लेखनीय है कि जोधपुर में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद रातभर रिमझिम चलती रही. वहीं बुधवार को सुबह फिर बारिश का सिलसिला तेज हो गया. बारिश के कारण जोधपुर में अभी तक आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. वहीं शहर के अंदरुनी हिस्से में कई पुराने और जर्जर मकान गिर गये हैं. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy raifall, Jodhpur News, Rajasthan news, Weather ReportFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 13:48 IST