दुनिया भले चिकन नेक कहती हो भारत लिए तो गोल्डन गेटवे है सिलीगुड़ी कोरि़डोर!

Chicken Neck India Siliguri Corridor : भारत का नक्शा देखिये तो पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में एक खूबसूरत पतली पट्टी नजर आती है जिसे सिलीगुड़ी गलियारा या चिकन नेक कहते हैं. सिलीगुड़ी कॉरिडोर सिर्फ 20-22 किलोमीटर की चौड़ी पट्टी (रास्ता) भर नहीं, बल्कि यह भारत की रणनीतिक ताकत, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और पूर्वोत्तर विकास का केंद्रीय स्तंभ है. यह क्षेत्र भारत की सुरक्षा नीति का वह हिस्सा है, जहां भूगोल, राजनीति, व्यापार और सैन्य क्षमता चारों का संगम होता है.

दुनिया भले चिकन नेक कहती हो भारत लिए तो गोल्डन गेटवे है सिलीगुड़ी कोरि़डोर!